ओडिशा के झारसुगुड़ा में पत्थर सेनी मंदिर के पास महानदी में नाव पलटने से एक बड़ा हादसा हुआ है, जिसमें 7 लोगों की डूब कर मौत हो गई। बताया जा रहा है गया है कि नाव में 50 से 60 लोग सवार थे। हादसे में कुछ लोग लापता बताए जा रहे हैं। मृतकों और लापता व्यक्तियों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।
Published: undefined
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच कर तलाशी अभियान में जुटा हुआ है। पुलिस टीम के साथ बचाव दल भी पहुंच गया है। झारसुगुड़ा के डीएम अबोली सुनील नरवणे ने कहा कि मैं सभी संसाधन जुटा रही हूं। बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। पीड़ितों की पहचान की कोशिश की जा रही है।
Published: undefined
पुलिस ने बताया कि हादसे के दौरान नौका में करीब 50 लोग सवार थे जो पथरसेनी कुडा से बारगढ़ जिले के बंजीपल्ली जा रहे थे। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह हादसा तब हुआ जब नाव झारसुगुडा जिले के रेनगली पुलिस थाना के अंतर्गत शारदा घाट पहुंचने वाली थी।उन्होंने बताया कि स्थानीय मछुआरों ने 35 लोगों को बचा लिया और उन्हें किनारे पर ले आए।
Published: undefined
अधिकारी ने बताया कि बाद में पुलिस और अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने सात और लोगों को बचाया। उन्होंने बताया कि सात और लोग अब भी लापता हैं और उनकी तलाश के लिए अभियान चलाया जा रहा है। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मृतकों के परिजनों के लिए चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है और पांच गोताखोरों को मौके पर भेजा गया है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined