मुंबई के शिवाजी पार्क में आज महाराष्ट्र की नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे सीएम पद की शपथ लेंगे। शाम करीब 6.40 बजे शपथ ग्रहण समारोह आजोति किया जाएगा। कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना मिलकर राज्य में सरकार बनाने जा रही हैं। खबरों के मुताबिक, शिवसेना की ओर से सुभाष देसाई और एकनाथ शिंदे, एनसीपी की ओर से जयंत पाटिल और छगन भुजबल मंत्री पद की शपथ लेंगे। वहीं कांग्रेस की ओर से बालासाहेब थोराट और पूर्व सीएम अशोक चव्हाण भी की शपथ लेंगे।
Published: 28 Nov 2019, 9:55 AM IST
शपथ ग्रहण के लिए मुंबई के शिवाजी पार्क को भव्य तरीके से सजाया गया है। पार्क में ‘शनिवार वाड़ा’ के तर्ज पर मंच तैयार किया गया है। ‘शनिवार वाड़ा’, पुणे में है और वो जगह है जहां से पेशवाओं का राज चलता था।
शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए इन मेहमानों को दिया गया है न्योता:
Published: 28 Nov 2019, 9:55 AM IST
शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए किसानों को भी न्योता दिया गया है। सांगली के एक किसान परिवार को भी उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित किया गया है। उद्धव ठाकरे ने किसानों से मुलाकात के दौरान सांगली में वारकरी (विठ्ठल भक्त) से वादा किया था कि मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में मंच पर साथ रहेंगे। फोन करके शपथ समारोह में शामिल होने के लिए मुंबई बुलाया गया है।
Published: 28 Nov 2019, 9:55 AM IST
महाराष्ट्र की नई सरकार के गठन से पहले पूरा शहर पोस्टर और बैनर से पट गया है। कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने बैनर पोस्टर में नही सरकार का स्वागत किया गया है।
Published: 28 Nov 2019, 9:55 AM IST
शपथ ग्रहण से पहले शिवसेना नेता संजय राउत का एक ट्वीट आया है। ट्वीट में उन्होंने लिखा, “हाऊ इज द जोश।”
Published: 28 Nov 2019, 9:55 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 28 Nov 2019, 9:55 AM IST