महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना के बीच सीएम पद को लेकर मतभेद खुलकर सामने आ गए हैं। मुंबई स्थित मातोश्री में विधायक दल की बैठक के बाद शिवसेना ने कहा कि हमें 50-50 फॉर्मूला के अलावा कुछ मंजूर नहीं है। शिवसेना का कहना है कि ढाई-ढाई साल दोनों पार्टियों के सीएम बनें और इसके लिए हमें लिखित आश्वासन चाहिए, नहीं तो विकल्प खुले हैं।
Published: undefined
शिवसेना विधायक प्रताप सरनाइक ने कहा कि चुनाव से पहले 50-50 फार्मूले पर बात हुई थी। बीजेपी और शिवसेना ने गठबंधन के दौरान तय किया था कि राज्य में पहले 2.5 साल शिवसेना का मुख्यमंत्री होगा, इसके बाद अगले ढाई साल बीजेपी का सीएम होगा। वहीं प्रताप सरनाइक ने इसके साथ ही यह भी बताया कि आज विधायक दल का नेता नहीं चुना गया है। सभी अधिकार उद्धव ठाकरे को दिए गए हैं।
Published: undefined
इससे पहले शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह आदित्य ठाकरे के पोस्टर लगा दिए हैं। इन पोस्टरों में आदित्य ठाकरे को महाराष्ट्र का भावी सीएम बताया जा रहा है।
Published: undefined
बीजेपी-शिवसेना के रिश्तों में तनाव को देख महाराष्ट्र कांग्रेस ने संकेत दिया है कि अगर सेना हमें कोई प्रस्ताव देती है तो हम उस पर अपने आलाकमान के साथ बात करेंगे।
Published: undefined
हालांकि बीजेपी शिवसेना की इस मांग से सहमत नहीं दिख रही और पार्टी का ही सीएम होने की बात कर रही है। इससे पहले पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधन के दौरान कहा था कि दोनों राज्यों में सीएम बीजेपी पार्टी का ही होगा।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined