महाराष्ट्र चुनाव की मतगणना से एक दिन पहले शुक्रवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) नेता रोहित पवार ने आरोप लगाया कि बीजेपी के 25-30 कार्यकर्ताओं ने मध्य रात्रि में उस ‘स्ट्रांग रूम’ में घुसने की कोशिश की जहां कर्जत-जामखेड निर्वाचन क्षेत्र की ईवीएम रखी हुई हैं।अहिल्यानगर (पूर्व में अहमदनगर) जिले के कर्जत-जामखेड के मौजूदा विधायक रोहित पवार का मुकाबला बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री राम शिंदे से है।
Published: undefined
रोहित पवार ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘बीजेपी के करीब 25-30 कार्यकर्ताओं ने अहिल्यानगर के कर्जत जामखेड में आधी रात को उस स्ट्रांग रूम में जबरन घुसने की कोशिश की जहां ईवीएम मशीनों को सुरक्षित रखा गया था। हालांकि, मेरे पार्टी कार्यकर्ताओं ने सीआरपीएफ (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) कर्मियों के साथ मिलकर धैर्यपूर्वक स्थिति को संभाला और प्रयास को विफल कर दिया, जिसके लिए मैं उनका आभारी हूं।’’
Published: undefined
एनसीपी (एसपी) नेता ने दावा किया कि उन्होंने पुलिस से संपर्क किया, लेकिन बीजेपी के प्रभाव में आकर पुलिस ने ‘‘सहयोग करने के बजाय हमें परेशान किया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘निर्वाचन आयोग को इस मामले पर उचित संज्ञान लेना चाहिए। बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया यह प्रयास गुंडागर्दी को दर्शाता है, क्योंकि वे आसन्न हार से डरे हुए हैं। हालांकि, अगले 24 घंटों के भीतर, कर्जत-जामखेड के लोग लोकतांत्रिक तरीकों से इस गुंडागर्दी को खत्म कर देंगे।’’
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined