हालात

महाराष्ट्र: ठाणे में 'खतरनाक' इमारत का एक हिस्सा गिरा; छह लोगों को सुरक्षित बचाया गया

घटना की सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग के स्थानीय कर्मी और आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया  

महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी शहर में दो मंजिला इमारत का एक हिस्सा ढह गया। नगर निगम के अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। इमारत को पहले ही 'खतरनाक' घोषित कर दिया गया था।

भिवंडी निजामपुर नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख राजू वार्लीकर ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि मंगलवार रात करीब 10 बजे यह हादसा हुआ था। जिसके बाद इमारत से छह लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

Published: undefined

उन्होंने बताया कि भंडारी परिसर में स्थित 15 मकानों वाली इस इमारत को खतरनाक और रहने के लिए अनुपयुक्त करार दिया गया था।

वार्लीकर ने बताया कि इमारत के मालिक को इसे खाली कराने का निर्देश दिया गया था।

घटना की सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग के स्थानीय कर्मी और आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची।

Published: undefined

भिवंडी नगर निगम आयुक्त अजय वैद्य ने राहत-बचाव कार्य का निरीक्षण किया।

वार्लीकर ने बताया कि बुधवार को इमारत को जमींदोज कर दिया जाएगा।

उन्होंने कहा, ''हमें सख्त निर्देश हैं कि बरसात से पहले खतरनाक इमारतों को खाली करा लिया जाए और उन्हें जमींदोज भी कर दिया जाए। हम इस मामले में भी ऐसा ही करेंगे।''

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined