महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में भारी बारिश से तबाही मची हुई है। बारिश, बाढ और बिजली गिरने की घटनाओं में कम से कम 13 लोगों की मौत की खबर है। वहीं एनडीआरएफ की टीमों ने 560 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित बचा लिया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी है।
अधिकारियों के मुताबिक, रविवार और सोमवार को हुई बारिश की वजह से 200 से ज्यादा पशु बह गए और कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए।
Published: undefined
दूसरी ओर भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान में मराठवाड़ा, मुंबई और राज्य के तटवर्ती कोंकण क्षेत्र में अगले 24 घंटों में ‘बेहद भारी वर्षा’ होने की आशंका है। बता दें कि मराठवाड़ा मध्य महाराष्ट्र का इलाका है, जहां बारिश ने भयंकर तबाही मचायी है। यहां के आठ जिले औरंगाबाद, लातूर, उस्मानाबाद, परभणी, नांदेड, बीड, जालना और हिंगोली में भारी तबाही हुई है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined