महाराष्ट्र विधान चुनाव के लिए सभी 288 सीटों पर और झारखंड में दूसरे चरण के लिए 38 सीटों पर मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है। शाम छह बजे तक वोट डाले जाएंगे। इनके अलावा कई राज्यों में उपचुनाव के लिए भी मतदान जारी है। इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक्स पर लोगों से वोट डालने की अपील की।
Published: undefined
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा शिवाजी-शाहू-फुले-आंबेडकर की विचारधारा वाले महाराष्ट्र के सभी मतदाताओं से अनुरोध है कि वो अधिक से अधिक संख्या में मतदान ज़रूर करें। महाराष्ट्र के गौरव, राज्य की समृद्धि और दशकों से हो रहें विकास को संरक्षित करें। अवसरवादी राजनीति, चुनिंदा पूंजीपतियों को फ़ायदा पहुंचाने की नीति और किसानों-नौजवानों के भविष्य ख़तरे में डालने वाली शक्तियों को महाराष्ट्र से दूर रखें।
उन्होंने कहा कि धन-बल और बाहुबल की राजनीति महाराष्ट्र में कभी नहीं हुई, आपको EVM पर वोट देने से पहले सोचना होगा कि ऐसे गिरते राजनीतिक स्तर ने महाराष्ट्र के स्वाभिमान को कितनी ठेस पहुँचाई है।
Published: undefined
उन्होंने आगे कहा कि झारखंड की जनता ने प्रथम चरण में जन-कल्याण, जल, जंगल, जमीन और जनजातीय सभ्यता के संरक्षण के लिए वोट दिया था, इस चरण में भी आपको अपने अधिकारों को सुरक्षित रखना है। सामाजिक न्याय की जीत तय है, ध्रुवीकरण की हार निश्चित है।हमारे युवा साथियों से अपील है कि वोट ज़रूर दें, लोकतंत्र के इस पर्व पर हम उनका स्वागत करते हैं। वोट दें, और दूसरों को भी वोट डालने के लिए प्रोत्साहित करें।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined