हालात

महाराष्ट्र-झारखंड विधानसभा चुनाव का ऐलान आज, जानें दोनों राज्यों का चुनावी समीकरण

महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त हो रहा है जबकि झारखंड विधानसभा का कार्यकाल अगले साल 5 जनवरी को समाप्त होने वाला है।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images Hindustan Times

निर्वाचन आयोग आज यानी मंगलवार को महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनावों की घोषणा करेगा। निर्वाचन आयोग चुनाव संबंधी विस्तृत जानकारी की घोषणा के लिए यहां अपराह्न साढ़े तीन बजे संवाददाता सम्मेलन का आयोजन करने वाला है।

महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त हो रहा है जबकि झारखंड विधानसभा का कार्यकाल अगले साल 5 जनवरी को समाप्त होने वाला है।

Published: undefined

झारखंड की 81 विधानसभा सीटों पर चुनाव

झारखंड की बात करें तो यहां विधानसभा चुनाव राज्य की सभी 81 सीटों पर होना है। झारखंड विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी 2025 को समाप्त होने वाला है। राज्य में पिछला विधानसभा चुनाव दिसंबर 2019 में हुआ था।

Published: undefined

महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर चुनाव

महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को खत्म हो रहा है। ऐसे में यहां राजनीतिक दल सीटों के बंटवारों को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं। महाराष्ट्र में मुख्य मुकालबा महा विकास अघाड़ी और महायुति के बीच है। महा विकास अघाड़ी में कांग्रेस, एनसीपी शरद पवार गुट, शिवसेना यूबीटी शामिल हैं। वहीं, महायुति में बीजेपी के अलावा शिवसेना का शिंदे गुट हिस्सेदार है। अजित पवार वाला एनसीपी ग्रुप भी महायुति का ही हिस्सा है। महाराष्ट्र में विधानसभा की 288 सीटों के लिए वोटिंग होगी।

पिछले चुनाव में क्या रहा था हाल?

2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी 162 सीटों पर लड़ी थी और उसे 105 सीटों पर जीत मिली थी। वहीं तब एकजुट रही शिवसेना ने 124 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे और 56 सीटें मिली थी। इस बार समीकरण बदले हुए हैं। वहीं एकजुट रही एनसीपी ने 121 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे और उसने 54 सीटों पर जीत दर्ज की थी। बाद में एनसीपी में बगावत हो गई और अजित पवार के साथ ज्यादातर विधायक महायुति में चले गए।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined