मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह द्वारा लगाए गए आरोपों की आंच आखिरकार महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख की कुर्सी तक पहुंच ही गई। परमबीर सिंह द्वारा लगाए गए आरोपों पर डॉ जयश्री पाटिल द्वारा दायर एक याचिका पर बॉम्बे हाईकोर्ट के अनिल देशमुख के खिलाफ सीबीआई जांच का आदेश दिए जाने के बाद उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
Published: undefined
अनिल देशमुख ने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को भेजा है। देशमुख ने अपने इस्तीफे में लिखा है कि उनके खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट द्वारा सीबीआई जांच के आदेश के बाद पद पर रहना नैतिक रूप से ठीक नहीं है, इसलिए अपना इस्तीफा भेज रहा हूं। उन्होंने मामले में जांच चलने तक पद पर नहीं रहने की बात कही है। देशमुख ने इपना इस्तीफा ट्वीटर पर भी साझा किया है।
Published: undefined
बता दें कि उद्योगपति मुकेश अंबानी के मुंबई स्थित घर एंटीलिया के बाहर विस्फोटकों से भरी गाड़ी मिलने के मामले में पुलिस अधिकारी सचिन वाजे की गिरफ्तारी के बाद मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह का ट्रांसफर कर दिया गया था, जिसके बाद उन्होंने सीएम उद्धव ठाकरे को भेजे एक पत्र में दावा किया था कि महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने वाजे को हर महीने 100 करोड़ रुपए वसूली का टारगेट दिया था। इसके अलावा भी उन्होंने देशमुख पर कई आरोप भी लगाए थे। इसी मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट में देशमुख के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग करते हुए एक याचिका दायर की गई थी।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined