हालात

महाराष्ट्र के राज्यपाल कोश्यारी ने पद छोड़ने की जताई इच्छा, शिवाजी पर टिप्पणी कर आए थे विवादों में

भगत सिंह कोश्यारी ने पीएम मोदी से मुंबई यात्रा के दौरान सभी राजनीतिक जिम्मेदारियों से मुक्त होने और शेष जीवन पढ़ने और लिखने में बिताने की अपनी इच्छा जताई। उन्होंने कहा कि उन्हें हमेशा पीएम से प्यार और स्नेह मिला है और उम्मीद जताई कि यह जारी रहेगा।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

पिछले दिनों शिवाजी पर अशोभनीय टिप्पणी कर विवाद को जन्म देने वाले महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने अपने पद से इस्तीफा देने और सेवानिवृत्त जीवन जीने की इच्छा जताई है। उन्होंने पिछले सप्ताह मुंबई यात्रा पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने अपनी भावनाओं को व्यक्त किया, जिसमें उन्होंने अपना शेष जीवन पढ़ने, लिखने और अन्य आराम की गतिविधियों में बिताने की इच्छा जताई।

Published: undefined

अपने फैसले के बारे में भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि संतों, समाज सुधारकों और बहादुर सेनानियों की भूमि महाराष्ट्र जैसे महान राज्य के राज्य सेवक या राज्यपाल के रूप में सेवा करना मेरे लिए पूर्ण सम्मान और सौभाग्य की बात थी। मैं पिछले 3 वर्षों के दौरान महाराष्ट्र के लोगों से मिले प्यार और स्नेह को कभी नहीं भूल सकता और यह जारी रहने की उम्मीद करता हूं।

Published: undefined

भगत सिंह कोश्यारी ने आगे कहा कि हाल ही में प्रधानमंत्री की मुंबई यात्रा के दौरान, मैंने उन्हें सभी राजनीतिक जिम्मेदारियों से मुक्त होने और अपना शेष जीवन पढ़ने, लिखने और अन्य गतिविधियों में बिताने की अपनी इच्छा से अवगत कराया है। उन्होंने कहा कि उन्हें हमेशा पीएम से प्यार और स्नेह मिला है और उम्मीद जताई कि यह जारी रहेगा।

Published: undefined

गौरतलब है कि भगत सिंह कोश्यारी ने पिछले दिनों वीर मराठा क्षत्रप शिवाजी महाराज पर एक विवादित बयान दिया था, जिसके बाद राज्य की राजनीति में तूफान आ गया था। विपक्ष के साथ ही कोश्यारी बीजेपी के सहयोगी एकनाथ शिंदे की शिवेसेना के निशाने पर भी आ गए थे। चौतरफा विवाद और इस्तीफे की मांग के बीच कोश्यारी ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर बयान के लिए खेद जताया था। उसी समय से कोश्यारी को राज्यपाल पद से हटाए जाने की चर्चा थी।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined