हालात

महाराष्ट्र चुनावः नवाब मलिक को टिकट मिलने पर महायुति में छिड़ी जंग, अजित पवार की NCP पर भड़की BJP

अणुशक्ति नगर से विधायक नवाब मलिक समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी के खिलाफ मानखुर्द शिवाजी नगर निर्वाचन क्षेत्र से चुनावी किस्मत आजमाएंगे। नवाब मलिक ने मंगलवार को अपनी दो बेटियों सना मलिक और नीलोफर मलिक की मौजूदगी में नामांकन पत्र दाखिल किया।

नवाब मलिक को टिकट मिलने पर महायुति में छिड़ी जंग, अजित पवार की NCP पर भड़की BJP
नवाब मलिक को टिकट मिलने पर महायुति में छिड़ी जंग, अजित पवार की NCP पर भड़की BJP फोटोः सोशल मीडिया

महाराष्ट्र चुनाव से पहले सत्तारूढ़ महायुति में उठापटक शुरू हो गई है। दरअसल अजित पवार की एनसीपी ने मंगलवार को बीजेपी की आपत्ति को नजरअंदाज करते हुए पूर्व मंत्री नवाब मलिक को मानखुर्द शिवाजी नगर विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बना द‍िया। इस पर भड़कते हुए बीजेपी ने चेतावनी दी है कि अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम के साथ कथित संबंधों के कारण वह नवाब मलिक के लिए प्रचार नहीं करेगी।

Published: undefined

मंगलवार को महाराष्ट्र चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि थी। अणुशक्ति नगर से विधायक नवाब मलिक समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी के खिलाफ मानखुर्द शिवाजी नगर निर्वाचन क्षेत्र से चुनावी किस्मत आजमाएंगे। उनकी बेटी एनसीपी उम्मीदवार सना मलिक ने अणुशक्ति नगर से चुनाव लड़ने के लिए सोमवार को अपना नामांकन दाखिल किया था।

Published: undefined

नवाब मलिक ने अपनी दो बेटियों सना मलिक और नीलोफर मलिक की मौजूदगी में नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद कहा, "आज मैंने मानखुर्द शिवाजी नगर निर्वाचन क्षेत्र से एनसीपी उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया। मैंने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर भी पर्चा दाखिल किया था। लेकिन पार्टी ने एबी फॉर्म भेजा है, जिसे जमा किया गया और अब मैं एनसीपी का आधिकारिक उम्मीदवार हूं।" मलिक ने कहा, "मुझे पार्टी का उम्‍मीदवार बनाने पर मैं अजित पवार, प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे का शुक्रगुजार हूं। उन्हें मुझ पर भरोसा है। मतदाता पूरे दिल से मेरा समर्थन करेंगे। मैं मानखुर्द शिवाजी नगर निर्वाचन क्षेत्र से जीतूंगा।"

Published: undefined

दरअसल एनसीपी का यह कदम इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि बीजेपी ने नवाब मलिक के नामांकन पर कड़ी आपत्ति जताई है। मुंबई इकाई के बीजेपी अध्यक्ष आशीष शेलार ने मलिक के नामांकन का विरोध करते हुए कहा कि बीजेपी उनके लिए प्रचार नहीं करेगी। शेलार ने कहा, "हम अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से जुड़े किसी व्यक्ति को टिकट देना स्वीकार नहीं करेंगे। हम नवाब मलिक का समर्थन नहीं करेंगे और हमारा रुख अलग होगा।"

Published: undefined

नवाब मलिक फिलहाल मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मेडिकल बेल पर हैं। नवाब मलिक महाविकास अघाड़ी सरकार में मंत्री थे और उन्हें 2022 में एनआईए द्वारा गिरफ्तार किया गया था। जून 2023 में अजित पवार के अपने चाचा के नेतृत्व वाली एनसीपी से बाहर चले जाने के बाद मलिक शरद पवार गुट को छोड़कर अजित पवार के खेमे में शामिल हो गए थे।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined