हालात

महाराष्ट्र चुनावः उद्धव ठाकरे के हेलीकॉप्टर की फिर हुई चेकिंग, एक दिन पहले भी चुनाव आयोग ने ली थी तलाशी

सोमवार को यवतमाल जिले में उद्धव ठाकरे का बैग चेक किया गया था। अभी ये मामला थमा भी नहीं था कि मंगलवार को चुनाव आयोग की टीम द्वारा एक बार फिर उनके हेलीकॉप्टर की चेकिंग की गई। लगातार दो दिन उद्धव ठाकरे की चेकिंग के बाद प्रदेश की सियासत गरमा गई है।

उद्धव ठाकरे के हेलीकॉप्टर की फिर हुई चेकिंग, एक दिन पहले भी चुनाव आयोग ने ली थी तलाशी
उद्धव ठाकरे के हेलीकॉप्टर की फिर हुई चेकिंग, एक दिन पहले भी चुनाव आयोग ने ली थी तलाशी फोटोः वीडियोग्रैब

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए आज उस्मानाबाद पहुंचे शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के हेलीकॉप्टर और बैग की चुनाव आयोग के कर्मचारियों द्वारा सघन चेकिंग की गई। इससे एक दिन पहले यवतमाल में उद्धव ठाकरे के हेलीकॉप्टर और बैग की जांच की गई थी। आज उस्मानाबाद में औसा सीट पर प्रचार के लिए पहुंचे उद्धव ठाकरे का हेलीकॉप्टर जैसे ही लैंड किया, चुनाव आयोग की टीम वहां पहुंच गई और हेलीकॉप्टर की चेकिंग शुरू कर दी। सोमवार को भी उद्धव के हेलीकॉप्टर और उसमें रखी चीजों की चेकिंग हुई थी। लगातार दो दिन उद्धव ठाकरे की चेकिंग के बाद प्रदेश की सियासत गरमा गई है।

Published: undefined

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का रण जीतने के लिए राजनीतिक दलों के नेता जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुटे हैं। इस बीच सोमवार को यवतमाल जिले में शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे का बैग चेक किया गया था। इसके बाद से कई तरह की राजनीतिक प्रतिक्रियाएं सामने आनी शुरू हो गई थीं। अभी ये मामला थमा भी नहीं था कि मंगलवार को चुनाव आयोग की टीम द्वारा एक बार फिर उनके हेलीकॉप्टर की चेकिंग की गई।

Published: undefined

उद्धव ठाकरे मंगलवार को उस्मानाबाद में औसा सीट पर प्रचार करने के पहुंचने पर भी दूसरी बार उनके सामानों की तलाशी ली गई। सोमवार को उद्धव ठाकरे के सामानों की तलाशी लेने के बाद शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था, चुनाव आयोग अपना काम करता रहता है। चुनावी राज्य महाराष्ट्र, झारखंड इससे पहले हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में भी उन्होंने हमारे सामान, हेलीकॉप्टर, प्राइवेट जेट और कार जांच की, वो हमारे घर तक पहुंचे, अगर आप यह काम निष्पक्ष तरीके से कर रहे हो, तो हमको इससे कोई तकलीफ नहीं है।

Published: undefined

उन्होंने कहा था, महाराष्ट्र चुनाव में जिस क्षेत्र में एकनाथ शिंदे, अजीत पवार रहे, वहां पर 25-25 करोड़ रुपये तक पहुंच गए। मैंने पहले भी बताया था कि लोकसभा चुनाव के दौरान हेलीकॉप्टर से 20 बैग उतरे। आप हमारा सामान चेक कीजिए, लेकिन देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे, अजीत पवार, नरेंद्र मोदी और अमित शाह के हेलीकॉप्टर और उनकी गाड़ियों के काफिले को रोककर जांच करते हो क्या?

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: सोलर एनर्जी कार्पोरेशन का हाल भी सेबी जैसा ही, अडानी समूह पर आरोपों के बाद इसकी भी हो जांच - जयराम रमेश

  • ,
  • दुनियाः 'बच्चों के लिए 'कब्रिस्तान' बन गया गाजा' और कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी के 40,000 स्वास्थ्य कर्मी हड़ताल पर

  • ,
  • यूपी उपचुनावः समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से मीरापुर के 52 बूथों पर पुर्नमतदान की मांग की, दिया ज्ञापन

  • ,
  • आश्रय गृह में संदिग्ध भोजन विषाक्तता से मौत का मामला, NHRC ने बिहार सरकार, पुलिस प्रमुख को नोटिस भेजा

  • ,
  • कांग्रेस और बीजेडी ने ओडिशा में अडानी के भूमि खरीदने पर सवाल उठाए, राज्य सरकार की चुपी पर लोगों को संदेह