महाराष्ट्र चुनाव से एक दिन पहले पालघर के एक होटल में मतदाताओं को कथित तौर पर नकदी बांटने के वायरल वीडियो मामले में पुलिस ने बीजेपी महासचिव विनोद तावड़े और पार्टी के उम्मीदवार राजन नाइक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि मामले की जांच जारी है।
Published: undefined
दरअसल महाराष्ट्र चुनाव के मतदान से कुछ घंटे पहले, बहुजन विकास आघाडी (बीवीए) नेता हितेंद्र ठाकुर ने तावडे पर मतदाताओं को लुभाने के लिए मुंबई से 60 किलोमीटर दूर विरार के एक होटल में 5 करोड़ रुपये बांटने का आरोप लगाया। ठाकुर और बीवीए के कई कार्यकर्ता होटल पहुंच गए और तावड़े को घेरकर हंगामा करने लगे। इस दौरान वहां नोटों से भरा बैग भी देखा गया। हालांकि बीजेपी नेता तावड़े ने आरोप का खंडन करते हुए कहा कि वह केवल पार्टी कार्यकर्ताओं को चुनाव प्रक्रियाओं के बारे में मार्गदर्शन दे रहे थे।
Published: undefined
सोशल मीडिया पर सामने आए एक वायरल वीडियो में बीवीए पार्टी के समर्थक विरार के होटल के कमरे में घुसते और तावड़े को घेरकर वहां रखे एक बैग से नकदी निकालकर नोटों के बंडल उछालते दिख रहे हैं। उसके बाद वहां पहुंची पुलिस ने वीबीए कार्यकर्ताओं को समझाने की कोशिश की। इसके थोड़ी देर बाद पुलिस तावड़े को वहां से बाहर निकाल ले गई।
Published: undefined
इस घटना पर दिन भर मचे हंगामे के बाद तुलिंज पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर मीरा भयंदर-वसई विरार (एमबीवीवी) पुलिस ने तावड़े और राजन नाइक के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की है। राजन नाइक 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में नालासोपारा सीट से चुनाव मैदान में हैं।
Published: undefined
एमबीवीवी पुलिस उपायुक्त ने कहा, ‘‘वे होटल में जो कुछ भी हुआ उसके खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं। परिसर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन भी अवैध था। हम कानून के मुताबिक कार्रवाई करेंगे।’’ होटल में तीन घंटे से अधिक समय हंगामे के बाद हितेंद्र ठाकुर, उनके बेटे क्षितिज, बीजेपी नेता तावड़े और बीजेपी उम्मीदवार नाइक ने होटल में एक संवाददाता सम्मेलन करने का फैसला किया। हालांकि, जैसे ही संवाददाता सम्मेलन शुरू हुआ, निर्वाचन अधिकारियों ने इसे अवैध बताते हुए रोक दिया।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined