महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का रण जीतने के लिए राजनीतिक दलों के नेता जोर शोर से चुनाव प्रचार में जुटे हैं। इस बीच यवतमाल जिले में चुनाव आयोग के अधिकारियों ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे का बैग चेक किया। इस पर तंज कसते हुए उद्धव ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला।
Published: undefined
रिपोर्ट के अनुसार, उद्धव ठाकरे राज्य विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सोमवार को यवतमाल जिले के वणी में संजय देरकर के प्रचार के लिए पहुंचे थे। हेलीकॉप्टर से उतरते ही चुनाव आयोग के कर्मचारियों ने उनका का बैग चेक किया। बैग की जांच के बाद उद्धव ठाकरे ने अपने भाषण में विरोधियों पर तंज कसा। पूर्व सीएम ने सवाल किया कि अब तक कितने नेताओं का बैग चेक किया गया। पहला ग्राहक मैं ही मिला क्या?
Published: undefined
उन्होंने कहा कि मेरा बैग चेक करो मुझे कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन मेरे पहले और कितने नेताओं का बैग चेक किया। पूर्व सीएम ने पूछा कि पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह, एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और अजीत पावर का कभी बैग चेक किया है क्या। उन्होंने चुनाव आयोग के कर्मचारियों से कहा कि अमित शाह और पीएम नरेंद्र मोदी का बैग चेक करते हुए वीडियो बना कर भेजो।
Published: undefined
पूर्व सीएम ने आगे अपने भाषण में कहा कि जब मैं प्रचार के लिए आया तो 7 से 8 अधिकारियों ने मेरा बैग चेक किया। इसकी मैंने उन्हें इजाजत दे दी। मैंने उनका एक वीडियो भी बनाया। लेकिन अब से यदि किसी का बैग चेक किया जाए तो सबसे पहले अधिकारी का पहचान पत्र जांचें, पता करें कि वह किस पद पर है। बता दें कि महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में 20 नवंबर को मतदान होगी। वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined