कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा ापार्टी की प्रदेश इकाइयों और नेताओं को लॉकडाउन में फंसे गरीब मजदूरों की घर वापसी का इतंजाम करने के आदेश पर अमल शुरू भी हो गया है। इस आदेश के आने के बाद से महाराष्ट्र कांग्रेस ने अब तक करीब 4,627 प्रवासी मजदूरों के टिकट का भुगतान कर उनकी घर वापसी का इंतेजाम किया है। इसके साथ ही इन सभी मजदूरों के खाने-पीने की व्यवस्था के साथ ही इन सभी की जांच का भी कांग्रेस ने इंतजाम किया। जांच के बाद ही सभी को उनके प्रदेश रवाना किया गया।
Published: undefined
कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष और राज्य सरकार में राजस्व मंत्री बालासाहेब थोराट ने आज इसकी जानकारी देते हुए बताया कि पिछले कुछ दिनों में महाराष्ट्र से बिहार लौटने वाले करीब 4,627 प्रवासी मजदूरों के टिकटों का भुगतान किया गया है। उन्होेने बताया कि ऊर्जा मंत्री नितिन राउत, पशुपालन मंत्री सुनील केदार और विधायक रंजीत कांबले की देखरेख में पार्टी ने 2,019 प्रवासियों के टिकटों के भुगतान किए। इन सभी ने नागपुर से मुजफ्फरपुर और वर्धा से पटना के लिए ट्रेन ली थी।
Published: undefined
बालासाहेब थोराट ने कहा कि चंद्रपुर के प्रभारी मंत्री विजय वडेत्तीवार और सांसद बालुभाऊ धनोरकर और पार्टी की चंद्रपुर शहर एवं जिला इकाइयों ने भी करीब 239 प्रवासियों के पटना लौटने के टिकट का भुगतान किया। साथ ही राज्य कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष मुजफ्फर हुसैन ने उत्तर प्रदेश और बिहार के लिए एक विशेष ट्रेन से लगभग 1,200 प्रवासियों के एक जत्थे को भेजने की व्यवस्था की। उन्होंने बताया कि अन्य प्रवासियों के टिकट और अन्य बिलों का अन्य जिला पार्टी इकाइयों, विधायकों, सांसदों और अन्य नेताओं ने अपने-अपने क्षेत्रों में ध्यान रखा है।
Published: undefined
गौरतलब है कि बीते दिनों पूरे देश में लॉकडाउन में फंसे प्रवासी मजदूरों के लिए केंद्र सरकार द्वारा स्पेशल ट्रेन चलाने के बाद रेलवे द्वारा इन मजदूरों से किराया वसूलने की खबर आई थी। कई जगह तो रेलवे द्वारा सामान्य से अधिक किराया लेने की घटना हुई। इसको लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मोदी सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा था कि अगर सरकार गरीब मजदूरों की घर वापसी का खर्च नहीं उठा सकती, तो कांग्रेस पार्टी खर्च उठाएगी। उन्होंने पार्टी की सभी इकाइयों को प्रवासी मजदूरों की घर वापसी का इंतजाम करने का आदेश दिया था। जिसके बाद देश भर में कांग्रेस की तरफ से मजदूरों को मदद पहुंचने लगी है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined