महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने नफरत फैलाने वाला भाषण देने के आरोप में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक नितेश राणे के खिलाफ मामला दर्ज किया है। राणे ने अपने भाषण में कथित तौर पर ‘‘मस्जिदों में घुसकर’’ मुस्लिमों को मारने की धमकी दी थी। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
भिवंडी में भोईवाड़ा पुलिस ने मंगलवार को विधायक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 302 (जानबूझकर किसी व्यक्ति की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के इरादे से बोलना आदि) और 351 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया गया।
Published: undefined
नितेश राणे ने एक सितंबर को हिंदू संत महंत रामगिरी महाराज के समर्थन में अहमदनगर जिले में श्रीरामपुर और तोपखाना इलाके में आयोजित दो जनसभाओं को संबोधित किया था। पिछले महीने वह इस्लाम और पैगंबर मोहम्मद के बारे में अपमानजनक टिप्पणी को लेकर भी सुर्खियों में रहे थे।
विधायक ने चेतावनी दी कि अगर महाराज को नुकसान पहुंचा तो इसका खामियाजा भुगतना होगा। सोशल मीडिया पर प्रसारित एक वीडियो में विधायक को कथित रूप से यह घोषणा करते हुए सुना जा सकता है कि अगर किसी ने भी रामगिरी महाराज के खिलाफ कुछ कहा तो ‘‘हम लोग आपके मस्जिदों में घुस जाएंगे और एक एक को मारेंगे। इसे याद रखना।’’
Published: undefined
अधिकारी ने कहा कि मामला भिवंडी से अहमदनगर जिला हस्तांतरित कर दिया गया, जहां यह कथित नफरती भाषण दिया गया था। एक अधिकारी ने कहा कि इससे पहले आपराधिक धमकी, शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में राणे के खिलाफ अहमदनगर जिले में श्रीरामपुर और तोपखाना थानों में दो प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined