महाराष्ट्र की कुर्सी को लेकर बीजेपी और शिवसेना में सिर फुटौव्वल जारी है। शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत के हमलावर तेवर अपनाने और बड़े बयान के बाद अब बीजेपी की ओर से बड़ा बयान आया है। बीजेपी सांसद संजय काकड़े ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि शिवसेना के 45 विधायक बीजेपी के संपर्क में हैं।
Published: 29 Oct 2019, 3:45 PM IST
बीजेपी सांसद संजय काकड़े ने दावा करते हुए कहा, “शिवसेना के 56 में से 45 नवनिर्वाचित विधायक मुख्यमंत्री के संपर्क में हैं और गठबंधन सरकार बनाना चाहते हैं। मुझे लगता है कि इन 45 विधायकों में से कुछ उद्धव ठाकरे को मना लेंगे और देवेंद्र फडणवीस को सीएम के साथ सरकारबनाने पर राजी कर लेंगे। मुझे नहीं लगता कि कोई अन्य विकल्प है। शिवसेना के विधायक लगातार फोन कर रहे हैं, वह कह रहे हैं कि सरकार में उन्हें भी शामिल किया जाए।” काकड़े के इस बायन पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। पूछा जा रहा है कि कहीं शिवसेना के विधायकों को बीजेपी तोड़ने की तैयारी में तो नहीं है?
Published: 29 Oct 2019, 3:45 PM IST
काकड़े के बयान से पहले शिवसेना के नेता संजय राउत का बड़ा बयान आया था। उन्होंने सीधे तौर पर बीजेपी पर हमला बोला था। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में कोई दुष्यंत नहीं है, जिसके पिता जेल में हों। राउत ने कहा कि हमारे पास विकल्प है।
Published: 29 Oct 2019, 3:45 PM IST
शिवसेना के मुताबिक, 50-50 फॉर्मूले पर बीजेपी ने गठबंधन पर हामी भरी थीं। शिवसेना के हिसाब से उस वक्त यह तय हुआ था कि महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों के बाद अगर गठबंधन की सरकार बनती है तो उसमें शिवसेना की 50-50 की हिस्सेदारी होगी। यानी कैबिनेट में शिवसेना के 50 प्रतिशत मंत्री होंगे। खबरों के मुताबिक, इसके साथ ही सीएम पद पर ढाई-ढाई साल के लिए सहमति बनी थी। यही वजह कि शिवसेना आज अड़ी हुई है और बीजेपी को उन वादों की याद दिला रही जिसका वचन उसने दिया था। वहीं कहा जा रहा है कि बीजेपी, शिवसेना से किए गए अपने वादे से मुकर गई है।
Published: 29 Oct 2019, 3:45 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 29 Oct 2019, 3:45 PM IST