हालात

महाराष्ट्र: उद्धव सरकार ने पास किया फ्लोर टेस्ट, पक्ष में पड़े 169 वोट, BJP का सदन से वॉकआउट

महाराष्ट्र विधानसभा में उद्धव ठाकरे ने विश्वास मत हासिल कर लिया है। विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नवाब मलिक और शिवसेना के सुनील प्रभु ने पेश किया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की नेतृत्व वाली ‘महा विकास अघाड़ी’ सरकार ने शनिवार को 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा में बहुमत के लिए जरूरी 145 मतों की तुलना में 169 मत हासिल करके विश्वास मत जीत लिया। 169 मत हासिल करने वाले सत्तारूढ़ गठबंध के खिलाफ कोई मत नहीं पड़ा, जबकि चार सदस्यों ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया। जिन विधायकों ने वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया, उनमें एआईएमआईएम के दो, सीपीआई का एक और एमएनएस का एक विधायक शामलि है।

Published: undefined

विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नवाब मलिक और शिवसेना के सुनील प्रभु ने पेश किया। सदन के पटल पर विश्वास मत साबित करने और विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव करने के लिए विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र बुलाया गया है।

Published: undefined

विधानसभा में बहुमत परीक्षण के दौरान बीजेपी के विधायकों ने हंगामा किया। पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने तीन सवाल पूछे। यह सवाल सत्र, शपथ और प्रोटेम स्पीकर को लेकर थे। प्रोटेम स्पीकर दिलीप वलसे पाटिल ने फडणवीस के सारे सवाल को खारिज कर दिया।

Published: undefined

वहीं, बीजेपी ने अपने 105 विधायकों और अन्य समर्थकों के साथ विधानसभा की कार्यवाही का बहिष्कार किया और वे सदन से वॉकआउट कर गए। वॉकआउट के बाद देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि नियमों के खिलाफ सत्र को बुलाया गया है। उन्होंने कहा कि यह असंवैधानिक है। फडणवीस ने कहा कि प्रोटेम स्पीकर को बदलना भी असंवैधानिक है। उन्होंने कहा कि हम राज्यपाल को एक पत्र सौंपने जा रहे हैं, जिसमें उनसे सदन की कार्यवाही स्थगित करने के लिए कहेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो वे सुप्रीम कोर्ट का भी रुख करेंगे।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया