शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने पीएम मोदी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की जनता प्रधानमंत्री के बयान पर भरोसा नहीं करती। यह महाविकास अघाड़ी है। हम तीनों साथ हैं और महाराष्ट्र में आपसे ज्यादा सुरक्षित हैं। उन्होंने उद्धव ठाकरे पर पीएम मोदी की टिप्पणी पर पलटवार करते हुए कहा कि जनता तय करेगी कि किसका रिमोट कंट्रोल किसके हाथ में है।
Published: undefined
संजय राउत ने कहा, जहां तक महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की बात है तो मैंने पहले भी कहा है कि 23 नवंबर के बाद महायुति नहीं रहेगी क्योंकि कोई सीएम नहीं होगा। उन्होंने कहा, वे एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री नहीं बनाएंगे। उन्हें विपक्ष के नेता का पद भी नहीं दिया जाएगा, क्योंकि एकनाथ शिंदे और अजित पवार से बीजेपी का काम निकल चुका है। संजय राउत ने कहा, चुनाव के बाद हम सरकार बना रहे हैं। महायुति को बहुमत नहीं मिलेगा।
Published: undefined
बता दें कि 20 नवंबर को महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों पर मतदान है। 23 नवबंर को रिजल्ट आएंगे।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined