महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) राज्य में 21 अक्टूबर को होने जा रहे विधानसभा चुनाव में उतरेगी। पार्टी प्रमुख राज ठाकरे ने सोमवार को यह घोषणा की। पार्टी अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान राज ठाकरे ने कहा, “हम विधानसभा चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे भी। सीटों और उम्मीदवारों की घोषणा आने वाले दिनों में की जाएगी।” हालांकि, एमएनएस कितनी सीटों पर लड़ेगी, यह खुलासा अभी नहीं किया गया है, लेकिन पार्टी सूत्रों का कहना है कि लगभग 125 सीटों पर मुकाबला करने की तैयारी है।
Published: 30 Sep 2019, 4:59 PM IST
यह बात भी अभी तक साफ नहीं है कि क्या पार्टी किसी के साथ गठबंधन करेगी या अकेले मैदान में उतरेगी। हालांकि, इसे लेकर भी पार्टी नेताओं ने दावा किया है कि वे इतनी सीटें जीतने में कामयाब रहेंगे कि किसी पार्टी को बहुमत न मिलने की स्थिति में वे ‘किंग-मेकर’ की भूमिका निभा पाएंगे।
Published: 30 Sep 2019, 4:59 PM IST
इस दौरान राज ठाकरे ने कहा कि उनके और शरद पवार के खिलाफ ईडी की जांच इसलिए कराई जा रही है कि चुनाव में कोई आर्थिक मदद न मिल सके। उन्होंने कहा, “ईडीया कोई दूसरी एजेंसी जब पीछे पड़ती है तो कारोबारी या चुनाव में मदद करने वाले लोग संपर्क करने से बचते हैं, फोन भी नहीं उठाते हैं।”
राज ठाकरे ने इस साल के लोकसभा चुनाव में उस वक्त सभी को चौंका दिया था, जब उनकी पार्टी चुनाव मैदान में नहीं उतरने के बावजूद, सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विरुद्ध माहौल बनाने में जी-जान से जुट गई थी। राज ठाकरे की रैलियों में उच्च तकनीक का इस्तेमाल हुआ था और उनके हिंदी भाषणों के वीडियो दूसरे राज्यों में भी भेजे गए थे। राज ने उस दौरान ‘लाव रे वीडियो’ (वीडियो चला) कार्यक्रम के माध्यम से सरकार के खिलाफ अभियान चलाया था।
(आईएएनएस के इनपुट के साथ)
Published: 30 Sep 2019, 4:59 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 30 Sep 2019, 4:59 PM IST