महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार के विधानसभा क्षेत्र बारामती में रैली के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अनुरोध नहीं करने संबंधी एनसीपी अध्यक्ष के बयान को लेकर महायुति को आड़े हाथ लेते हुए कांग्रेस ने शुक्रवार को दावा किया कि एनडीए में चुनाव के बीच में झगड़ा शुरू हो गया है।
बारामती से मौजूदा विधायक अजित पवार अपने भतीजे और शरद पवार की अगुवाई वाली एनसीपी(एसपी) के उम्मीदवार युगेंद्र पवार के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। अजित पवार ने कहा है कि उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से अपने विधानसभा क्षेत्र में रैली करने के लिए इसलिए अनुरोध नहीं किया क्योंकि वहां परिवार की लड़ाई है।
Published: undefined
कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल पर एक पोस्ट में दावा किया कि महाराष्ट्र में चुनाव के बीच राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में झगड़ा शुरू हो गया है।
कांग्रेस ने कहा, ‘‘अजित पवार ने साफ कहा है कि नरेन्द्र मोदी को मेरे इलाके में रैली करने की जरूरत नहीं है। इतना ही नहीं...‘बटेंगे तो कटेंगे’ पर अजित पवार ने कहा कि महाराष्ट्र की जनता को इस तरह के बयान पसंद नहीं आते।’’
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined