आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने शुक्रवार को कहा कि महाराष्ट्र की जनता राज्य विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली नफरत की भाषा को परास्त करेगी। संजय सिंह महा विकास आघाडी (एमवीए) के उम्मीदवारों के लिए प्रचार करने के मकसद से नागपुर आए हैं।
Published: undefined
उन्होंने नागपुर हवाई अड्डे पर पत्रकारों से कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महाराष्ट्र से दो लाख करोड़ रुपये का निवेश पड़ोसी राज्य गुजरात में स्थानांतरित करके महाराष्ट्र के साथ सौतेला व्यवहार किया है। उन्होंने कहा कि यह लोगों के लिए एक बड़ा मुद्दा है।
Published: undefined
संजय सिंह ने कहा, ‘‘महाराष्ट्र के लोग यहां चुनावों में (बीजेपी द्वारा) इस्तेमाल की जा रही नफरत की भाषा को हरा देंगे।’’ उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि एमवीए भारी बहुमत से चुनाव जीतेगा।
आम आदमी पार्टी विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ ( (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस) का हिस्सा है। संजय सिंह ने बीजेपी के नारे ‘बंटेंगे तो कटेंगे’’ के संदर्भ में कहा, ‘‘ना बंटिए, ना कटिए, मिलकर बीजेपी को रपटिए।’’
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined