महाराष्ट्र के नासिक जिले के एक मतदान केंद्र पर कुछ मतदाताओं की पहचान को लेकर शिवसेना उम्मीदवार सुहास कांदे और निर्दलीय उम्मीदवार समीर भुजबल के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस और चुनाव अधिकारी बाद में मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है और घटना के कारण मतदान प्रभावित नहीं हुआ।
Published: undefined
कांदे और भुजबल के साथ-साथ उनके समर्थकों के बीच नांदगांव विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर उस समय तीखी नोकझोंक हुई जब निर्दलीय उम्मीदवार ने क्षेत्र में कुछ मतदाताओं की पहचान पर आपत्ति जताई।
नासिक जिलाधिकारी जलज शर्मा ने कहा, ‘‘नांदगांव विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की पहचान को लेकर दो उम्मीदवारों के बीच बहस हो गई।’’
उन्होंने कहा, ‘‘पुलिस और चुनाव पर्यवेक्षक तुरंत मौके पर पहुंचे और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के अनुसार कार्रवाई शुरू कर दी गई है।’’ उन्होंने बताया कि पुलिस के हस्तक्षेप के बाद उम्मीदवारों में से एक वहां से चला गया।
Published: undefined
शर्मा ने कहा, ‘‘यह स्पष्ट है कि मतदान अधिकारी मतदाताओं की पहचान की जांच करते हैं और उसके बाद ही उन्हें मतदान करने की अनुमति देते हैं।’’
शर्मा ने कहा, ‘‘इस घटना से मतदान पर किसी भी तरह का कोई असर नहीं पड़ा है। मतदान केंद्र पर मतदान प्रक्रिया सुचारू रूप से जारी है। लोगों को किसी भी अफवाह पर विश्वास नहीं करना चाहिए और अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए।’’
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined