महाराष्ट्र के डोंबिवली में पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने बीजेपी नेता की दुकान पर छापेमारी की है। इस दौरान पुलिस को दुकान से बड़ी मात्रा में हथियार मिले हैं। पुलिस ने यह कार्रवाई मंगलवार को की। बीजेपी नेता को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने दुकान को सीज कर दिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी स्थानीय बीजेपी विधायक का करीबी है। बीजेपी नेता पर गिफ्ट की दुकान चलाने के नाम पर हथियारों की खरीद-फरोख्त करने का आरोप लगा है।
आरोपी बीजेपी नेता धनंजय कुलकर्णी की दुकान से तलवार, चाकू, एयरगन, फाइटर और कुरहदी समेत गोला बारूद भी मिला है। एक बयान में पुलिस ने कहा कि आरोपी इन हथियारों को फैशनेबल वस्तुओं की बिक्री के नाम पर बेचा करता था। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
Published: undefined
बीजेपी नेता की दुकान से हथियारों का जखीरा ऐसा समय में बरामद किया गया है, जब कुछ ही हमीनों में देश में लोकसभा का चुनाव होने हैं। ऐसे में बीजेपी नेता की दुकान से बड़ी संख्या में हथियार मिलने पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। उधर, पुलिस आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद मामले की हर पहलू सें जांच शुरू कर दी है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined