महाराष्ट्र के पुणे में भारी बारिश की वजह से एक बड़ा हादसा हो गया। पुणे के कोंढवा में दीवार गिरने से करीब 17 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। खबरों के मुताबिक, इमारत की दीवार गिरने से मलबे में अब भी कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। इस हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर एनडीआरएफ की टीमें पहुंच गई हैं और बचाव और राहत कार्य शुरू कर दिया है।
Published: 29 Jun 2019, 8:47 AM IST
पुणे के जिला कलेक्टर नवल किशोर राम ने कहा कि भारी वर्षा के कारण दीवार ढह गई। इस घटना के साथ कंस्ट्रक्शन कंपनी की लापरवाही सामने आ रही है। 15 लोगों (उस समय के आंकड़े के अनुसार) की मौत का मामला एक छोटा मामला नहीं है। मरने वालों में ज्यादातर बिहार और बंगाल के मजदूर थे। प्रभावितों को सरकार मदद देगी।
Published: 29 Jun 2019, 8:47 AM IST
वहीं पुलिस कमिश्नर के वेंकटेशम ने कहा कि हमारी टीम घटना के कारणों की जांच कर रही है। जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। हम जांच करेंगे कि क्या उचित अनुमति ली गई थी और सुरक्षा उपायों का पालन किया गया था।
Published: 29 Jun 2019, 8:47 AM IST
खबरों के मुताबिक, यहां एक आवासीय सोसायटी में निर्माण कार्य चल रहा था, जिसके बगल में ही मजदूरों के रहने के लिए कच्चे घर बने हुए थे। पार्किंग से लगा हुआ इमारत का एक हिस्सा गिर गया, जिससे यह हादसा हुआ।
Published: 29 Jun 2019, 8:47 AM IST
भारी बारिश की वजह से दादर, वडाला, वर्ली, कुर्ला, चेंबूर, बांद्रा, अंधेरी, कांदिवली, विक्रोली, कंजुरमार्ग और भांडुप जैसे इलाकों से जलभराव जैसी स्थिति बनी हुई है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में मुंबई में भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है।
Published: 29 Jun 2019, 8:47 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 29 Jun 2019, 8:47 AM IST