महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भले ही मराठा समुदाय को आरक्षण देने का आश्वासन दे दिया हो, लेकिन नौकरी नहीं मिलने से मराठा समुदाय के युवा आहत हैं। यही वजह है कि वे लगातार खुदकुशी की ओर कदम बढ़ा रहे हैं। औरंगाबाद में गुरुवार को उमेश आत्माराम इंडाईत नाम के एक और युवक ने फंखे से लटकर खुदकुशी कर ली। 21 साल के उमेश के शव के पास से एक सुसाइड लेटर मिला है। ससाइड लेटर में उमेश ने लिखा है कि बीएससी करने के बाद भी मुझे नौकरी नहीं मिली, मैं मराठा हूं।
Published: undefined
युवक की खुदकुश के बाद सैंकड़ों की तादाद में लोग औरंगाबाद के जालना रोड पर जमा हो गए और जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुतले फूंके और पत्थरबाजी भी की। वहीं पुलिस के अनुसार, औरंगाबाद शहर में हालात शांतिपूर्ण हैं। मराठा समुदाय के लोग पिछले दो हफ्तों से आरक्षण की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। धरना-प्रदर्शन के दौरान अब तक करीब 6 युवक खुदकुशी कर चुके हैं।
Published: undefined
गुरुवार, 2 अगस्त को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आरक्षण के मुद्दे पर मराठा समुदाय के नेताओं के साथ बैठक की थी। बैठक के बाद एक दस्वेज पर दोनों पक्षों की ओर से हस्ताक्षर भी किए गए थे। बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि सरकार माराठा आरक्षण की मांग के साथ है, और नियमों के अनुसार मराठा समुदाय को आरक्षण दिया जाएगा।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined