बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग और पहलवानों के धरने को जंतर- मंतर से हटाने और पुलिस कार्रवाई को आज भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) ने ‘महापंचायत’ बुलाई है। बीकेयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने बुधवार को ऐलान किया था कि गुरुवार को मुजफ्फरनगर जिले के सौरम गांव में महापंचायत आयोजित की जाएगी।
Published: undefined
नरेश टिकैत ने कहा था कि महापंचायत में दिल्ली के खाप और किसान समूहों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। इसमें यूपी, हरियाणा, राजस्थान, उत्तराखंड और पंजाब के किसान नेता हिस्सा लेंगे। इसके अलावा देश के अन्य हिस्सों से भी किसान नेता इस महापंचायत में पहुंचने वाले हैं।
Published: undefined
टिकैत ने कहा था, हमारी बेटियों को प्रताड़ित किया जा रहा है, और पूरा देश गुस्से में है। सरकार एक आदमी (डब्ल्यूएफआई प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह) को बचा रही है। शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करना गलत नहीं है। हम उन्हें (विरोध करने वाले पहलवानों को) निराश नहीं करेंगे। डब्ल्यूएफआई प्रमुख (यौन उत्पीड़न के आरोप में) को गिरफ्तार करने की मांग के संबंध में भविष्य की कार्रवाई पर चर्चा करने के लिए हमने महापंचायत बुलाई है। उन्होंने कहा, अभी तक सरकार की ओर से कोई भी पहलवानों से बात करने नहीं आया है।
Published: undefined
बता दें कि भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली पहलवान अपने पदक गंगा में विसर्जित करने मंगलवार शाम हर की पौड़ी पहुंची थीं। टिकैत ने पहलवानों के साथ मिलकर अब सरकार को उनकी मांगों को पूरा करने के लिए पांच दिन का अल्टीमेटम दिया था, जिसमें विफल रहने पर पहलवान अपने पदक गंगा में विसर्जित करने के अपने फैसले पर आगे बढ़ेंगे।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined