हालात

मुजफ्फरनगर खाप पंचायत में चौधरियों का ऐलान- पहलवानों के पक्ष में कुरुक्षेत्र से होगा महाभारत का आगाज

खाप प्रमुखों ने कहा कि इससे पहले भी एक महाभारत मान मर्यादा और महिला के सम्मान के लिए हुई थी और उसकी साक्षी भी कुरुक्षेत्र की भूमि थी। अब एक बार फिर हमारे मान और मर्यादा पर बात आ गई है और पानी सिर से उतर गया है। अब हम संघर्ष का रास्ता चुनेंगे।

मुजफ्फरनगर खाप पंचायत में चौधरियों ने ऐलान किया कि पहलवानों के पक्ष में कुरुक्षेत्र से महाभारत का आगाज होगा
मुजफ्फरनगर खाप पंचायत में चौधरियों ने ऐलान किया कि पहलवानों के पक्ष में कुरुक्षेत्र से महाभारत का आगाज होगा फोटोः आस मोहम्मद कैफ

देश मे पिछले 40 दिनों से बीजेपी के बाहुबली सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई के लिए संघर्ष कर रहे पदक विजेता बड़े पहलवानों को मजबूत सहारा मिल गया है। मुजफ्फरनगर में पंचायतों के केंद्र माने जाने वाले गांव शोरम में आज हुई एक बहुत बड़ी खाप पंचायत में तमाम चौधरियों ने खिलाड़ियों के साथ खड़े होने का ऐलान कर दिया है। इस पंचायत में खाप चौधरियों ने ऐलान किया है कि वो इस लड़ाई को बेटियों के मान सम्मान के लिए लड़ने जा रहे है और इसका आगाज शुक्रवार को कुरुक्षेत्र में होने वाली पंचायत में होगा, वहां आगे की रणनीति तय की जाएगी।

Published: undefined

पहलवानों के पक्ष में मुजफ्फरनगर में सर्व खाप पंचायत

मुजफ्फरनगर के शोरम में आज की खाप पंचायत बालियान खाप के चौधरी नरेश टिकैत के आह्वान पर बुलाई गई थी जिसमें 36 खापों के चौधरियों ने अपनी राय रखी। सभी सरकार के रवैये पर काफी नाराज दिखाई दिए। खाप पंचायत की यह कवायद इसलिए की गई क्योंकि बुधवार को बजंरग पुनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट गंगा में अपने मैडल विसर्जित करने पहुंचे थे तो चौधरी नरेश टिकैत ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया था, जिसके बाद मेडल चौधरी नरेश टिकैत को सौंप दिए गए थे। अगले निर्णय के लिए यह पंचायत बुलाई गई थी। पंचायत में तमाम खाप चौधरियों में सरकार के प्रति खासी नाराज़गी तो दिखाई दी मगर आज का निर्णय कल कुरुक्षेत्र पर छोड़ दिया गया, हालांकि चौधरी नरेश टिकैत ने यह जरूर बताया कि निर्णय सुरक्षित रखा गया है।

Published: undefined

पहलवानों के पक्ष में मुजफ्फरनगर में सर्व खाप पंचायत

पंचायत में गठवाला खाप के राजेन्द्र मलिक, बाबा श्याम सिंह मलिक गठवाला खाप, चन्द्रवीर सिंह निर्वाल और संजय सिंह कालखंडे, चौधरी वरुण सिंह सहरावत, चौधरी रामपाल सिंह कलसयान खाप, सुरेंद्र सिंह देशखाप, चौधरी ठाठ सिंह चौबीसी, चौधरी सचिन सिंह बुड़ियान, विनय सिंह बत्तीसा खाप, मनोज गुर्जर पंवार खाप, चौधरी उपेंद्र कूड़ु, चौधरी जितेंद्र हुड्डा, चौधरी सुखपाल सिंह घनघस जैसे तमाम बड़े नाम वाले चौधरी उपस्थित रहे।

खाप पंचायत में इन्होंने कहा कि इससे पहले भी एक महाभारत मान मर्यादा और महिला के सम्मान के लिए हुई थी और उसकी साक्षी भी कुरुक्षेत्र की भूमि थी। अब एक बार फिर हमारे मान और मर्यादा पर बात आ गई है। सरकार एक बाहुबली सांसद को बचाने पर उतर आई है। हमारी बेटियों को सड़कों पर जूतों से रौंदा जा रहा है। अब सर से पानी उतर गया है। अगर यूं है तो यूं ही सही। हम अब संघर्ष का रास्ता चुनेंगे।

Published: undefined

पहलवानों के पक्ष में मुजफ्फरनगर में सर्व खाप पंचायत

पंचायत में भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत भी पहुंचे और उन्होंने कहा कि वो बेटियों को अयोध्या के संतों के बीच भी लेकर जाएंगे। इसके अलावा तमाम खाप पंचायत के चौधरी महामहिम राष्ट्रपति से भी अपनी बात कहेंगे। राकेश टिकैत ने कहा कि आज खिलाड़ियों की जाति पर बात कर रहे हैं, जब वो देश के लिए मैडल लेकर आते थे तो जाति की बात नही होती थी बल्कि वो भारतीय थे। इन खिलाड़ियों की बस एक जाति है कि 'तिंरगा जाति'। भारत से बाहर इन्हें हमारे देश के तिंरगा झंडे से पहचाना जाता है। यह पूरे देश के खिलाड़ी हैं। सरकार इन्हें अपमानित कर रही है। यह आंदोलनकारी नही हैं। यह हमारे बच्चे हैं। इन्होंने जितना संघर्ष कर सकते थे, कर लिया। अब तो इनके आंसुओ का हिसाब हम सरकार से लेंगे। यह लड़ाई लड़ी जाएगी और लड़कियां हारेंगी नही।

बालियान खाप के चौधरी और भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत ने पंचायत में बताया कि उन्होंने केंद्र सरकार में अपने समाज के कुछ मंत्रीगणों से बात की और कहा कि इस मामले को सुलझा लो, खिलाड़ियों के साथ अत्याचार हो रहा है। उनकी तो एफआईआर भी सुप्रीम कोर्ट से दर्ज हुई है तो दोनों मंत्रियों ने कहा कि उनके हाथ की बात नही है, वो कुछ नही कर सकते हैं। यह बात यह साबित करती है कि यह कार्रवाई की रोकथाम बड़े स्तर से है तो हम लड़ाई भी बड़े स्तर से ही लड़ेंगे।

Published: undefined

पहलवानों के पक्ष में मुजफ्फरनगर में सर्व खाप पंचायत

नरेश टिकैत ने कहा कि जिस समय हमने हरिद्वार में खिलाड़ियों के मेडल को अपने कंधे पर रखा था तो उसी समय यह तय कर लिया था कि यह खिलाड़ियों का नहीं अब हमारा बोझ है और खिलाड़ी हमारे बच्चे हैं। अब हम सब मिलकर यह लड़ाई लडेंगे। हरिद्वार में गंगा घाट पर बहुत मार्मिक दृश्य था। बच्चों की आंख के आंसू अब दिमाग़ में छाए हुए हैं। हम बच्चों के साथ है।

महिला पहलवानों के समर्थन में गुरुवार को पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में भी प्रदर्शन देखने को मिले। संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में हुए प्रदर्शनों में किसानों ने बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग की। इस दौरान बीकेयू लखोवाल के महासचिव हरिंद्र सिंह लखोवाल ने कहा कि हम बृजभूषण सिंह की तुरंत गिरफ्तारी की मांग करते हैं। बीकेयू (एकता उग्रहां) ने भी कई जगहों पर प्रदर्शन किया।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया