मध्य प्रदेश के होशांबाद के सांगाखेड़ा तिराहे के पास एक स्कूल बस पलट गई है। बस पलटने से 22 बच्चे घायल हो गए हैं। यह बस बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। इसी दौरान बेकाबू होकर पेड़ से टकराई और फिर पलट गई। जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त बस में 35 बच्चे सवार थे।
Published: 18 Oct 2019, 11:11 AM IST
हादसे के बाद सांगाखेड़ा तिराहे पर चीखपुकार मच गई। मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग जमा हो और बच्चों को बस से निकलाने का काम शुरू कर दिया। वहीं सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और घयाल बच्चों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है। यह बस होशंगाबाद के कैंपियन स्कूल की बताई जा रही है।
Published: 18 Oct 2019, 11:11 AM IST
खबरों के मुताबिक, स्कूल बस में सुरक्षा साधनों का अभाव था। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार की वजह से यह हादसा हुआ है। वही पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
Published: 18 Oct 2019, 11:11 AM IST
इससे पहले 14 अक्टूबर यहां पर बड़ी कार दुर्घटना हुई थी। हादसे में हॉकी के चार खिलाड़ियों की जान चली गई थी और तीन लोग घायल हो गए थे। यह खिलाड़ी होशंगाबाद में होने वाले ध्यानचंद हॉकी टूर्नामेंट में शामिल होने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। जिन खिलाड़ियों की हादसे में जान गई थी वे ग्वालियर के रहने वाले थे।
इससे पहले मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में 3 अक्टूबर को एक निजी यात्री बस हादसे का शिकार हो गई थी। हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई थी और 19 लोग घायल हो गए थे। यह बस रात करीब 1 बजे इंदौर से छतरपुर जा रही थी। इसी दौरान बेकाबू होकर रीछन नदी में जा गिरी। भोपाल से करीब 40 किलोमीटर पहले यह हादसा हुआ था। हादसे से कोहराम मच गया था।
Published: 18 Oct 2019, 11:11 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 18 Oct 2019, 11:11 AM IST