मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में सोमवार की रात को कावड़ यात्रा पर असामाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया। कई वाहनों में तोड़फोड़ भी हुई और पुलिस को हालात पर काबू पाने के लिए लाठी चार्ज करना पड़ा।
जय हिंदू राष्ट्र की कावड़ यात्रा नगर भ्रमण पर निकली हुई थी। यात्रा महादेवगढ़ मंदिर जा रही थी। यात्रा में शामिल बड़ी संख्या में लोग नाचते गाते चल रहे थे। इसी दौरान कहारवाड़ी क्षेत्र से जब यह यात्रा गुजर रही थी, तभी असामाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया। पथराव होते ही भगदड़ की स्थिति बनी और अफरा-तफरी मच गई।
Published: undefined
असामाजिक तत्वों ने कुछ देर तक पथराव किया। इसके चलते सरकारी वाहन सहित कई वाहनों को छति हुई है। हालात को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा। प्रशासन का कहना है कि किन लोगों ने पथराव किया है इसके लिए वीडियो फुटेज खंगाले जा रहे हैं और उपद्रवी लोगों की पहचान की जा रही है।
प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए कावड़ यात्रा पर पहले से ही ड्रोन कैमरे से नजर रखना शुरू कर दिया था, पुलिस बल मौके पर तैनात हैं, फिलहाल हालात नियंत्रण में है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined