मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में लगभग 40 परिवारों से जुड़े लोगों के धर्म परिवर्तन कर बौद्ध धर्म अपना लिया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कहा जा रहा है कि कथित तौर पर छुआछूत से परेशान होकर 40 परिवारों से जुड़े लोगों ने बौद्ध धर्म अपनाया है। वहीं, प्रशासनिक अधिकारी इस वीडियो को लेकर कुछ भी बताने को तैयार नहीं हैं।
Published: undefined
सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, वह शिवपुरी जिले के करैरा के ग्राम बहगवां का बताया जा रहा है। धर्म परिवर्तन का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें यह शपथ दिलाई जा रही है कि कभी भी राम-कृष्ण और अन्य देवताओं को भगवान नहीं मानूंगा और पूजा नहीं करुंगा।
Published: undefined
बताया जा रहा है कि बहगवां गांव में सभी ग्रामीणों ने मिलकर 25 साल बाद गांव में भागवत कथा का आयोजन किया था। इस भागवत कथा के भंडारे से एक दिन पहले ग्रामीणों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। कहा जा रहा है कि गांव के उच्च जाति और निम्न जाति के लोगों में कुछ बात हो गई।
Published: undefined
इस घटना के बाद 40 से अधिक हिंदू परिवारों से जुड़े लोगों के धर्म परिवर्तन का ये वीडियो सामने आया है जिसमें इनके हिंदू धर्म का परित्याग कर बौद्ध धर्म अपनाने की बात कही जा रही है। इस मामले में कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी से संपर्क करने पर बात नहीं हो पाई। वहीं इस घटना के बाद इलाके में चर्चाओं का बाजार गर्म है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined