मध्य प्रदेश में व्यापमं घोटाले के आरोपी डॉक्टर जगदीश कुमार सागर की डायरी में ‘मामाजी’ और ‘वीआईपी’ शब्द के उल्लेख के बाद एक बार फिर सियासत गरमा गई है। इस डायरी को लेकर कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा कि इससे यह बात सामने आ गई है कि भ्रष्टाचार की एक पूरी व्यवस्था थी। उन्होंने कहा कि जो लोग रिश्वत लेते थे, वे अभी भी शासन कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “मैं नहीं जानता हूं कि ‘मामाजी’ कौन है, लेकिन जो भी हैं इसकी जांच होनी चाहिए।”
Published: undefined
व्यापमं घोटाले में जांच के दौरान एसटीएफ ने डॉक्टर जगदीश कुमार सागर के घर पर छापेमारी की और वहां से उन्होंने एक डायरी जब्त की थी जो बाद में सीबीआई के पास जांच के लिए पहुंची। अब इस घोटाले के मुख्य आरोपी के पास से जब्त डायरी से कई राज खुल गए हैं। इसमें पता चला है कि सागर ने एमपीपीएससी के माध्यम से डिप्टी कलेक्टर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ), वाणिज्यिक कर अधिकारी (सीटीओ), आबकारी निरीक्षक बनवाने के भी सौदे किये थे। डायरी में इसका जिक्र है।
इस डायरी के पन्नों में सौदे के विवरण के साथ कुछ खास शब्दों को लिखा गया है, जो कोडवर्ड के जैसा है। इसमें ‘वीआईपी’ और ‘मामाजी’ का जिक्र किया गया है|
Published: undefined
इस पूरे मसले पर विपक्ष ने सवाल उठाया है कि सरकार स्पष्ट करे कि घोटाले वाले ‘मामाजी’ कौन हैं। नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने ट्वीट कर लिखा, “मामाजी तो डम्पर व्यापक नीट आरक्षक भर्ती घोटाले सहित हाल ही में हुए ई टेण्डर घोटाले के भी जनक है। सरकार तो जाने दीजिये मामा कई घोटालों के सरगना निकलेगे।, ये मामाजी कौन हैं? सरकार बताये।”
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined