भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेतृत्व वाली मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव स्थगित करने का प्रस्ताव रखा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में रविवार को हुई कैबिनेट बैठक में इस संबंध में निर्णय लिया गया।
Published: undefined
बैठक के दौरान, राज्य के पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने कैबिनेट के समक्ष एक अध्यादेश को रद्द करने का प्रस्ताव रखा, जिसे राज्य सरकार ने हाल ही में चुनाव कराने के लिए जारी किया था। राज्यपाल के पास भेजे गए प्रस्ताव को कैबिनेट ने अपनी मंजूरी दे दी है।
Published: undefined
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री और सरकार के प्रवक्ता नरोत्तम मिश्रा ने रविवार को कहा कि मंत्रिमंडल ने मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव को अभी तक स्थगित करने का फैसला किया है। सरकार ने इसे रद्द करने के लिए राज्यपाल को अध्यादेश भेजा है। हालांकि, आगे की कार्रवाई राजभवन का विशेषाधिकार है।
Published: undefined
मिश्रा ने कहा कि बीजेपी सरकार ने राज्य में सभी वर्गों के लोगों को लेकर पंचायत चुनाव की पहल की थी, लेकिन कांग्रेस ने प्रस्ताव का समर्थन नहीं किया और बार-बार बाधा डाली। मंत्री ने आरोप लगाया कि कांग्रेस 17 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट गई और बाद में ओबीसी आरक्षण पर रोक लगा दी।
Published: undefined
बीजेपी नेता ने कहा कि हमारी सरकार राज्य विधानसभा में पहले ही घोषणा कर चुकी है कि मध्य प्रदेश में ओबीसी आरक्षण के बिना पंचायत चुनाव नहीं कराए जाएंगे और एक अध्यादेश भी पारित किया गया है। अब इस मामले पर फैसला राज्य चुनाव आयोग को करना है।
सुप्रीम कोर्ट ने 17 दिसंबर को महाराष्ट्र में ओबीसी आरक्षण से जुड़ी एक याचिका पर सुनवाई करते हुए प्रतिबंध लगा दिया था और मध्य प्रदेश सरकार को उन्हीं नियमों का पालन करने का निर्देश दिया था।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined