मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 6 सालों से विदिशा में अपने किराए के घर का बिजली बिल जमा नहीं किया था। जिसके बाद बिजली बिजली विभाग ने नोटिस भेजा है, इस नोटिस में 1.26 लाख रुपए का बिल बकाया होने का जिक्र है। सोमवार को कांग्रेस विधायक शशांक भार्गव ने मीडिया के सामने इस मामले को उजागर किया था। इसके बाद आनन-फानन में बिजली बिल की यह राशि जमा करा दी गईं।
Published: 24 Sep 2019, 1:30 PM IST
दरअसल, साल 1995 में शिवराज सिंह चौहान ने व्यापार महासंघ अध्यक्ष मुन्नाभैया जैन से विदिशा में मकान किराए पर लिया था। उस दौरान शिवराज सिंह चौहान सांसद थे, तब से लगातार यह मकान उनके ही पास है। इसी मकान का बिल लीलाबाई के नाम से आता है, और इसी नाम से बिजली कंपनी ने नोटिस भी जारी किया है।
Published: 24 Sep 2019, 1:30 PM IST
बिजली कपंनी की ओर से नोटिस में कहा गया था कि बिजली बिल की 1 लाख 21317 रुपए बकाया है। इस नोटिस से पहले भी सूचना दी गई थी, लेकिन इसके बावजूद आपने बिजली बिल का पूरा भुगतान नहीं किया। इस बार बिजली बिल चुकाने का आखिरी मौका दिया जा रहा है और 7 दिनों के अंदर बकाया बिजली बिल की राशि को जमा नहीं कराया गया तो बिना सूचना दिए आपसे संबंधित सभी प्रकार के बिजली कनेक्शन को काट दिया जाएगा। साथ ही बकाया राशी को वसूली की जाएगी।
Published: 24 Sep 2019, 1:30 PM IST
वहीं इस मामले में भवन के मालिक मुन्नाभैया जैन ने कहा कि हमने 1995 में शिवराज सिंह चौहान को मकान किराए पर दिया था। तब से वे ही भवन का उपयोग कर रहे हैं। कनेक्शन किसके नाम से है, लीलाबाई कौन है, इसकी जानकारी हमें नहीं हैं।
Published: 24 Sep 2019, 1:30 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 24 Sep 2019, 1:30 PM IST