मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के सेंधवा नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ है। हाईवे पर आरटीओ बैरियर के पास दो यात्री बसों में भीषण टक्कर हो गई। हादसे में 10 से ज्यादा यात्री घाल हो गए। टक्कर के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। बचाव के लिए स्थानीय लोग मौके पर पहुंच। हादेस की सूचना मिलने के बाद पुलिस-प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। घायलों को एंबुलेंस से जुलवानिया के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
Published: undefined
बताया जा रहा है कि सुबह खरगोन से महाराष्ट्र की धूलिया जा रही मध्य प्रदेश राज्य परिवहन की बस की मुंबई से इंदौर जा रही स्लीपर बस से आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे के बाद मौके पर चारों तरफ चीख-पुकार मच गई। आरटीओ पर मौजूद कर्मचारी समेत अन्य लोग मदद के लिए मौके पर पहुंचे। घायलों को बस से बाहर निकाला गया। हाईवे पर मौजूद एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।
Published: undefined
अस्पताल में भर्ती घायलों की हालत फिलहाल खतरे से बाहर है। अन्य यात्रियों को दूसरी बस की सहायता से सेंधवा और इंदौर के लिए रवाना कर दिया गया। मौके पर पहुंची नागलवाड़ी थाना पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined