हालात

कमलनाथ सरकार ने पूरा किया वादा, किसानों की कर्जमाफी की हुई शुरूआत, पहले दिन 40 हजार किसानों के कर्ज माफ

मुख्यमंत्री ने नामली में ‘जय किसान फसल ऋण माफी योजना’ की शुरुआत करते हुए नामली के किसान बाबूलाल भैरूलाल राठौर को एक लाख 95 हजार 447 रुपये का कर्ज माफी का प्रमाण-पत्र दिया। राठौर इस योजना के पहले लाभान्वित हितग्राही बने।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने कर्जमाफी के वादे को पूरा करना शुरू कर दिया है। राज्य के किसानों की कर्ज माफी का सिलसिला शुक्रवार से शुरू हो गया। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शुक्रवार को रतलाम जिले के नामली में जय किसान फसल ऋण माफी योजना की शुरुआत करते हुए 40 हजार से ज्यादा किसानों के 134 करोड़ रुपये की कर्ज माफी किए। इस मौके पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा, “इस योजना के तहत प्रदेश के 50 लाख किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा, किसानों को मजबूत करना सरकार लक्ष्य है और इसके लिए मुमकिन सरकार करेगी।” मुख्यमंत्री ने कहा कि नई सरकार विकास को सालों पर नहीं छोड़ेगी, वह दिन-प्रतिदिन और हफ्तों में विकास करने की पक्षधर है और इसी नीति पर हम आगे बढ़ रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने नामली में ‘जय किसान फसल ऋण माफी योजना’ की शुरुआत करते हुए नामली के किसान बाबूलाल भैरूलाल राठौर को एक लाख 95 हजार 447 रुपये का कर्ज माफी का प्रमाण-पत्र दिया। राठौर इस योजना के पहले लाभान्वित हितग्राही बने। समारोह में 40 हजार से ज्यादा किसानों के 134 करोड़ रुपये से अधिक के कर्ज की राशि माफ की गई। मुख्यमंत्री ने टोकन के रूप में कुछ किसानों को कर्ज माफी के प्रमाण-पत्र वितरित किए।

सीएम कमलनाथ ने कहा, "हमारा वादा था कि किसानों का कर्जा माफ करेंगे। हमने तय समय-सीमा में अपना वादा निभाया है। कम समय में इतनी बड़ी संख्या में किसानों की कर्ज माफी का यह एक अभूतपूर्व काम नई सरकार ने किया है।"

कमलनाथ ने पिछली सरकार पर हमला करते हुए कहा, "नई सरकार घोषणाओं की सरकार नहीं है, यह काम करने वाली सरकार है। हमने यह तय किया है कि कोई भी काम कई सालों तक नहीं टलेगा। प्रतिदिन और हफ्तों में विकास की बुनियाद रखेंगे, जिससे लोगों को बदलाव महसूस हो और प्रदेश का तेजी से विकास हो।"

किसान-कल्याण और कृषि विकास मंत्री सचिन सुभाष यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश के अन्नदाता किसानों को दो लाख का कर्ज माफ करने का जो वचन दिया था, उसे आज वे निभा रहे हैं। कार्यक्रम को सांसद कांतिलाल भूरिया ने भी संबोधित किया।

Published: undefined

गौरतलब है कि राज्य में चुनाव से पहले कांग्रेस ने वचन पत्र जारी कर सत्ता में आने पर किसानों का दो लाख तक का कर्ज माफ करने का वादा किया था। मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही कमलनाथ ने कर्ज माफी की फाइल पर हस्ताक्षर किए थे। उसके बाद सरकार ने किसानों से आवेदन भरवाए और शुक्रवार से कर्ज माफी की रकम किसानों के खातों में जाना शुरू हो गई। राज्य में 50 लाख किसानों का 55 हजार का कर्ज माफ होना है।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया