मध्य प्रदेश चुनाव की तारीखों का ऐलान अभी नहीं हुआ है। लेकिन, बीजेपी और कांग्रेस पार्टी में उम्मीदवारों के चयन को लेकर मंथन पूरे जोरशोर से चल रहा है। बीजेपी की उम्मीदवारों की एक सूची जारी हो चुकी है और दूसरी जल्द ही आने वाली है। इसी तरह कांग्रेस भी अपने उम्मीदवारों की सूची पर मुहर लगाने जा रही है।
संभावना है कि नवंबर में राज्य में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं। यह चुनाव बीजेपी और कांग्रेस के लिए खासी अहमियत वाले होंगे। इस बात से दोनों राजनीतिक दल वाकिफ हैं। यही कारण है कि दोनों पार्टियां फूंक-फूंककर कदम बढ़ा रही है। दोनों दल सबसे ज्यादा जोर उम्मीदवारों के चयन पर दे रहे हैं।
Published: undefined
राज्य में बीजेपी उम्मीदवारों की पहली सूची जारी हो चुकी है, जिसमें 39 नाम थे। अब पार्टी 50 से ज्यादा उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी करने की तैयारी में है। इसके लिए दिल्ली में राज्य के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की प्रमुख नेताओं के साथ बैठक भी हो चुकी है।
Published: undefined
एक तरफ बीजेपी पहली सूची जारी करने के बाद दूसरी सूची को अंतिम रूप दे रही है तो वहीं कांग्रेस भी उम्मीदवारों के चयन में जुटी हुई है। इस बात की संभावना जताई जा रही है कि कांग्रेस की 100 से ज्यादा उम्मीदवारों की पहली सूची जल्दी ही आएगी। इसके लिए स्क्रीनिंग कमेटी की भी बैठक हो रही है।
Published: undefined
पार्टी सूत्रों की बात पर भरोसा करें तो जो 100 से ज्यादा उम्मीदवारों की सूची आने वाली है, उसमें लगभग 60 वर्तमान विधायक होंगे तो वहीं 40 नए चेहरों को जगह दी जा सकती है।स्क्रीनिंग कमेटी के प्रमुख भंवर जितेंद्र सिंह के अलावा सदस्य भी दावेदारों से भोपाल में सीधे संवाद कर चुके हैं और भरोसा दिला चुके हैं कि पार्टी सक्षम उम्मीदवारों को मैदान में उतरेगी।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined