मध्य प्रदेश चुनाव को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी की शिवराज सरकार के खिलाफ मोर्चाबंदी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में आज गणेश चतुर्थी के दिन प्रदेशभर में कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा शुरू हो गई। यात्रा को सात मार्गों में बांटा गया है और 7 प्रमुख नेताओं को अलग-अलग यात्राओं की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
आज कांग्रेस की सातों यात्राएं देवालयों में पूजा-अर्चना के साथ शुरु हुई। इन सातों यात्राओं का नेतृत्व प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव, कमलेश्वर पटेल, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, कांतिलाल भूरिया और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी कर रहे हैं।
Published: undefined
कांग्रेस की जनाक्रोश यात्रा श्योपुर, जबेरा, चितरंगी, सिमरिया, हरदा, खरगोन, मंदसौर से प्रारंभ हुई। नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने श्योपुर के गणेश मंदिर पहुंचकर भगवान श्रीगणेश की पूजा-अर्चना की और जन आक्रोश यात्रा का शुभारंभ किया। हरदा में जन आक्रोश यात्रा प्रारंभ करने से पूर्व सुरेश पचौरी और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन ने गुप्तेश्वर महादेव मंदिर में पूजन-अर्चन किया।
मध्य प्रदेश विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव संजय कपूर ने रीवा के किला प्रांगण में भगवान महामृत्युंजय का अभिषेक किया और भगवान गणेश का पूजन कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की। पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव, सीपी. मित्तल ने दमोह में भगवान श्री जागेश्वरनाथ धाम में पूजन-अर्चन कर जन आक्रोश यात्रा का शुभारंभ किया।
Published: undefined
इसी तरह राज्य के पूर्व मंत्री और विधायक जीतू पटवारी ने मंदसौर स्थित पशुपतिनाथ मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना कर जन आक्रोश यात्रा का शुभारंभ किया। वहीं, पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक कमलेश्वर पटेल ने चितरंगी स्थित हनुमान जी के मंदिर में पूजा-अर्चना कर जनाक्रोश यात्रा का शुभारंभ किया।
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि समूचे मध्य प्रदेश में चारों ओर भयंकर अराजकता, अपराध, भय, भ्रष्टाचार और लूट की खुली छूट है। आदिवासी, किसान, दलित, बेटियां, बच्चे, पिछड़े, नौजवान सबकी जबान पर बस एक ही बात है, ‘शिवराज हटाओ, प्रदेश बचाओ’।
Published: undefined
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि प्रदेश भर में जहां शिवराज सरकार के खिलाफ जनता में आक्रोश है तो दूसरी ओर कांग्रेस और कमलनाथ के 27 लाख किसानों की कर्ज माफी, 87 प्रतिशत लोगों का बिजली का बिल 100 रूपये से कम, माफिया पर वार, मिलावटखोरों पर प्रहार जैसे क्रांतिकारी निर्णय से आम जनता में जोश है।
Published: undefined
प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके. मिश्रा ने कहा कि प्रदेश भर में कांग्रेस की यात्रा को जनता का भारी समर्थन मिल रहा है। जनता में बीजेपी के खिलाफ आक्रोश है और जनता ने बीजेपी सरकार हटाने का मन बना लिया है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined