मध्य प्रदेश चुनाव के दौरान छतरपुर जिले के राजनगर विधानसभा क्षेत्र में मतदान के दिन कांग्रेस कार्यकर्ता और पूर्व पार्षद सलमान खान की कार से कुचलकर हत्या करने के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शव के साथ थाने के सामने धरना देने के मामले में पुलिस ने बिना अनुमति के धरना का आरोप लगाते हुए पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, विधायक विक्रम सिंह नाती राजा और जिले के अन्य कांग्रेस नेताओं और उम्मीदवारों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
Published: undefined
राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए 17 नवंबर को मतदान था और उसी दिन तड़के राजनगर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस समर्थक सलमान खान की कार से कुचलकर हत्या कर दी गई। इस मामले में स्थानीय बीजेपी उम्मीदवार और उनके समर्थकों पर सलमान को गाड़ी से कुचलने का आरोप लगा था। जिस समय सलमान के साथ यह घटना हुई उस समय कांग्रेस उम्मीदवार भी मौजूद थे जो गाड़ी में घुस जाने के कारण बच गए।
Published: undefined
सलमान की हत्या के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा धरना दिए जाने के बाद पुलिस ने बीजेपी उम्मीदवार अरविंद पटेरिया सहित अन्य के खिलाफ हत्या और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया। इस घटनाक्रम में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर दिग्विजय सिंह राजनगर पहुंचे और उन्होंने थाने के सामने न केवल धरना दिया, बल्कि ठंड की पूरी रात थाने के सामने बैठे रहे और नींद लगने पर वहां पड़ी एक खटिया पर भी सोए थे।
Published: undefined
अब पुलिस की कहना है कि प्रदेश में आचार संहिता लागू है और कांग्रेस नेताओं ने धरना की अनुमति नहीं ली थी, इसलिए छतरपुर पुलिस ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और राजनगर से प्रत्याशी विक्रम सिंह नातीराजा सहित जिले के अन्य विधानसभा उम्मीदवारों सहित 70 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
Published: undefined
दरअसल बीजेपी के जिला अध्यक्ष मलखान सिंह ने दिग्विजय सिंह और राजनगर से प्रत्याशी विक्रम सिंह नातीराजा सहित जिले के अन्य विधानसभा उम्मीदवारों के खिलाफ मामला दर्ज करने का आवेदन दिया था, जिसमें कहा गया है कि कांग्रेस के नेताओं ने विधि विरुद्ध जमावड़ा लगाया और आचार संहिता का उल्लंघन किया है, इसलिए मामला दर्ज किया जाए।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined