हालात

मध्य प्रदेशः सीएम शिवराज के कार्यक्रम के लिए जा रही ग्रामीणों की बस पलटी, 3 लोगों की मौत, 20 से ज्यादा घायल

उमरिया में आयोजित रोजगार दिवस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जिले के विभिन्न हिस्सों से ग्रामीण बसों से यहां लाए जा रहे हैं। इन्हीं बसों में से एक बस नेशनल हाईवे ओवरब्रिज पर मोटरसाइकिल सवारों को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गई।

मध्य प्रदेश में सीएम शिवराज के कार्यक्रम के लिए जा रही ग्रामीणों की बस पलटी
मध्य प्रदेश में सीएम शिवराज के कार्यक्रम के लिए जा रही ग्रामीणों की बस पलटी फोटोः IANS

मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्यपाल मंगुभाई पटेल की मौजूदगी में आयोजित राज्य स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लाए जा रहे ग्रामीणों की बस मोटरसाइकिल सवारों को बचाने के चक्कर में पलट गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है और 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।

Published: undefined

उमरिया में आयोजित रोजगार दिवस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जिले के विभिन्न हिस्सों से ग्रामीण बसों से यहां लाए जा रहे हैं। इन्हीं बसों में से एक बस नेशनल हाईवे ओवरब्रिज पर मोटरसाइकिल सवारों को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 20 लोग घायल हुए हैं।

Published: undefined

इस हादसे की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना। साथ ही दोनों ने जिला अस्पताल के चिकित्सकों और प्रशासनिक अमले को सभी घायलों को बेहतर इलाज की सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए।

Published: undefined

कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वागत के कार्यक्रम को स्थगित कर दिया, मगर आमजन से जुड़े हुए कार्यक्रम को जारी रखा। उन्होंने इस मौके पर ऐलान किया कि हादसे में मृत लोगों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी और योग्यता के अनुसार एक-एक व्यक्ति को नौकरी मुहैया कराई जाएगी। वहीं घायलों को आर्थिक सहायता के साथ उपचार की सुविधा भी सरकार की ओर से मिलेगी।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया