मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल को नागपुर से जोड़ने वाले नर्मदापुरम् जिले में सुखतवा नदी पर बना पुल 138 चक्के वाले ट्राला के भार को सहन नहीं कर सका और ढह गया। इसके चलते नर्मदापुरम से नागपुर के बीच का सड़क संपर्क टूट गया है। इससे दोनों राज्यों में रहने वाले लोगों को खासी परेशानी हो रही है।
Published: 10 Apr 2022, 4:00 PM IST
मिली जानकारी के अनुसार, 138 चक्के वाला ट्राला बैतूल-भोपाल हाईवे पर जब सुखतवा नदी के पुल से गुजर रहा था, तभी यह हादसा हो गया। इस ट्राला पर पावर ग्रिड थी जो हैदराबाद से इटारसी ले जाई जा रही थी। पुल का एक हिस्सा पूरी तरह ढह गया और ट्राला सीधे नदी में जा गिरा। नदी में अभी पानी नहीं है। इस हादसे में जनहानि की कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।
Published: 10 Apr 2022, 4:00 PM IST
इटारसी के अनुविभागीय पुलिस अधिकारी एम.के. चौहान ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया है कि पुलिस दल मौके पर पहुंच गया है और राहत और बचाव कार्य जारी है। हादसे के बाद आसपास के लोगों की भारी भीड़ जुट गई। फिलहाल किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है।
Published: 10 Apr 2022, 4:00 PM IST
इस पुल के टूटने से नर्मदापुरम का बैतूल से संपर्क टूट गया है, जिसके चलते भोपाल से बैतूल और नागपुर जाने वाला यातायात प्रभावित हो रहा है। वाहनों को किस मार्ग से निकाला जाए इसके लिए यातायात विभाग परिवर्तित मार्ग निकालने पर गहन मंथन कर रहा है।
Published: 10 Apr 2022, 4:00 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 10 Apr 2022, 4:00 PM IST