मध्य प्रदेश में बीजेपी की हार की खबरों ने सीएम शिवराज सिंह चौहान और उनके उम्मीदवारों की नींद उड़ गई है। सीएम शिवराज और उनके बीजेपी उम्मीदवारों को आए दिन लोगों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है। ताजा मामला मध्य प्रदेश शहडोल जिले का है। जहां वोट मांगने पहुंचीं बीजेपी की मानपुर सीट से विधायक मीना सिंह को लोगों की खरी-खोटी सुनाई। भीड़ में मौजूद एक शख्स ने बीजेपी विधायक से पूछा, “पांच-पांच साल के अंतराल पर आप लोग आते हैं। क्या मतलब है आपके यहां घूमने का?” सवालों के बौछार से स्तब्ध विधायक को कहना पड़ा, “तुम्हें जिसे वोट देना है दो, मैं तो इन (बाकी) लोगों से मिलने आई हूं।” बता दें कि घटना के दौरान भीड़ में से किसी ने विधायक और उस शख्स की बातचीत का वीडियो बना लिया, जो कि सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
Published: undefined
वायरल वीडियो में विधायक गाड़ी से ड्राइवर के साथ गांव में पहुंचीं। लोगों को घर के बाहर देख विधायक रूक गई और उनसे चुनाव में ध्यान देने को कहा। जिस पर भीड़ में मौजूद शख्स ने कहा कि आपको भी इधर ध्यान देना चाहिए। पांच-पांच साल गुजर जाते हैं, तब आप लोग आते हैं। इस दौरन विधायक मीना सिंह ने अपनी सरकार के कामों को गिनाया तो नाराज शख्स ने कहा कि आपने क्या किया है। यह सब तो पिछली सरकार में हुआ था।
Published: undefined
इससे पहले भी नाराज लोगों ने शिवराज सिंह चौहान की पत्नी और उनके बेटे को खरी-खोटी सुना चुके हैं। पिछले दिनों बुधनी से चुनाव लड़ रहे शिवराज सिंह की पत्नी साधना सिंह को जनता के गुस्से का सामना करना पड़ा था। साधना सिंह जब शिवराज सिंह के लिए वोट मांगने पहुंची थी तो यहां मौजूद महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा था। इस दौरान एक महिला ने कहा था कि पीने के पानी की समस्या से आज तक निजात नहीं मिली है। इतना ही नहीं शिवराज सिंह के बेटे कार्तिकेय को भी चुनाव प्रचार के दौरान लोगों का विरोध झेलना पड़ा था।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined