मध्य प्रदेश के हटा विधानसभा क्षेत्र की बीजेपी विधायक उमा देवी खटीक के बेटे द्वारा जान से मारने की धमकी दिये जाने के बाद कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि यह धमकी बीजेपी की विचारधारा का प्रतिबिंब है। सिंधिया ने एक ट्वीट कर कहा, “हटा के बीजेपी विधायक के बेटे द्वारा मुझे दी गई जान से मारने की धमकी समूचे बीजेपी संगठन की विचारधारा का प्रतिबिंब है, लेकिन ऐसी धमकियों से हम न तो डरेंगे, न ही झुकेंगे और न ही रुकेंगे।”
Published: undefined
गौरतलब है कि बीजेपी विधायक उमा देवी खटीक के बेटे प्रिंसदीप लालचंद्र खटीक ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिये सिंधिया को जान से मारने की धमकी दी थी। इस मामले में बीजेपी विधायक उमा देवी खटिक का कहना है कि अगर उनके बेटे ने गलती की है तो उसे जेल जाना ही होगा। बाद में वह खुद अपने बेटे को लेकर पुलिस स्टेशन गईं। हालांकि, वह अपने बेटे को नादान बताते हुए माफी मांग रही हैं।
Published: undefined
बता दें कि 3 सितंबर को सामने आए फेसबुक पोस्ट में बीजेपी विधायक के बेटे ने लिखा था, “सुन ज्योतिरादित्य तेरी रगों में जीवाजी राव का खून है, जिसने बुंदेलखंड की बेटी झांसी की रानी का खून किया था, अगर उपकाशी हटा में प्रवेश कर इस धरती को अपवित्र करने की कोशिश की तो गोली मार दूंगा लहारी में ही, या तो मेरी मौत होगी या तेरी।”
इसे भी पढ़ें: शिव‘राज’ में बीजेपी विधायक के बेटे की गुंडागर्दी, ज्योतिरादित्य सिंधिया को गोली मारने की दी धमकी, पोस्ट वायरल
Published: undefined
कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को धमकी दिए जाने की घटना सामने आने के बाद राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने भी इसको लेकर बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राजनीति में मुद्दों पर विरोध लोकतंत्र की नींव है, लेकिन मध्य प्रदेश बीजेपी विधायक के बेटे विपक्ष के नेताओं को गोलियों से भून देने में विश्वास रखते हैं।
Published: undefined
गौरतलब है बुधवार को ज्योतिरादित्य सिंधिया की हटा विधानसभा क्षेत्र में जनसभा होने वाली है। उससे पहले दी गई इस धमकी से क्षेत्र का राजनीतिक पारा चढ़ा हुआ है। इस बीच धमकी देने वाले बीजेपी विधायक के बेटे के खिलाफ कांग्रेस नेताओं की शिकायत पर सोमवार को प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आरोपी को कोर्ट में पेश कर 11 सितंबर तक के लिए जेल भेज दिया गया है।
(आईएएनएस के इनपुट के साथ)
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined