हालात

मध्य प्रदेश चुनाव: कांग्रेस ने जारी किया 'वचनपत्र', किसानों, महिलाओं और युवाओं के लिए की कई बड़ी घोषणाएं

मध्य प्रदेश चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी ने राज्य की जनता के लिए 'वचनपत्र' के नाम से घोषणापत्र जारी कर दिया है। पार्टी ने अपने 'वचनपत्र' में सभी वर्गों का ध्यान रखा है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

मध्य प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी ‘वचनपत्र’ के नाम से अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। कांग्रेस ने अपने ‘वचन पत्र’ ने सभी वर्गों का ध्यान रखा है। राज्य के लोगों के लिए पार्टी ने 101 मुख्य घोषणाएं की हैं। कांग्रेस पार्टी ने कहा कि राज्य में अगर उसकी सरकार बनी तो वह ‘वचन पत्र’ में किए गए वादों को पूरा करेगी। आइए अब आपको बताते हैं कि पार्टी ने कौन-कौन सी घोषणाएं की हैं।

वचनपत्र में किसानों के लिए क्या है?

  • किसानों को गेहूं का 2600/- और धान का 2500/- रुपए मूल्य देगी।

  • 5 हार्सपॉवर निःशुल्क बिजली देने के साथ 10 हार्सपॉवर तक 50 प्रतिशत छूट देंगे।

  • किसान भाइयों को किसान फ्रेंडली एप उपलब्ध कराएंगे।

  • नंदिनी गोधन योजना प्रारंभ करेंगे। 2/- रुपये प्रति किलो की दर से गोबर खरीदेंगे।

  • कांग्रेस ने जो 1000 गौशालाएं प्रारंभ की थी जिसे बीजेपी ने बंद कर दिया है उन्हें फिर से शुरू किया जाएगा।

  • गो ग्रास अनुदान बढ़ाएंगे।

  • सहकारी क्षेत्र के  माध्यम से दूध खरीदी पर 5/- रुपये प्रति लीटर बोनस देंगे।

  • मछुआरों कृषकों को मत्स्य का अधिकार देंगे।

  • सहकारी संस्थाओं में 50 प्रतिशत महिलाओं को आरक्षण देंगें।

  • खेतिहर श्रमिकों को फसल रक्षक का नाम देंगे एवं प्रशिक्षण देकर किट देंगे।

Published: 17 Oct 2023, 3:21 PM IST

सिंचाई और प्रदेश की नदियां

  • सिंचाई क्षमता बढ़ाएंगे एवं समितियों के चुनाव कराएंगे।

  • ताप्ती, तमस एवं वेतबा नदी विकास प्राधिकरण गठित करेंगे। प्रदेश में लुप्त हो रही नदियों के  संरक्षण के लिए भागीरथ नदी संरक्षण कार्यक्रम प्रारंभ करेंगे।

  • मां नर्मदा संरक्षण अधिनियम बनाएंगे।

  • नर्मदा परिक्रमा परिषद का गठन करेंगे एवं नर्मदा परिक्रमा यात्रा प्रारंभ करेंगे।

Published: 17 Oct 2023, 3:21 PM IST

वचनपत्र में युवाओं के लिए क्या है?

  • सरकारी भर्ती का कानून बनाएंगे।

  • 2.00 लाख सरकारी पद भरेंगे।

  • प्रत्येक ग्राम पंचायत में दो-चार नए पद निर्मित कर भरेंगे।

  • प्रदेश के  युवाओं को ही सरकारी नौकरी में प्राथमिकता मिले, इस हेतु आगे बढ़ेंगे।

  • प्रतियोगी परीक्षा शुल्क में 100 प्रतिशत छूट देंगे।

  • पिछले 18 वर्षों से लंवित भर्तियां- शिक्षकों, पुलिस, पटवारी, फॉरेस्ट गार्ड, नर्स आदि की भरी जाएंगी।

  • ​युवा स्वाभिमान के अंतर्गत जरूरतमंद शिक्षित बेरोजगार युवाओं को 1500 से 3000/- रुपए तक प्रतिमाह आर्थिक सहायता 2 वर्ष के   लिए देंगे।

  • भोपाल में प्रोफेशनल हब बनाएंगे।

  • मध्य प्रदेश में डिजिटल यूनिवर्सिटी शुरू करेंगे।

  • उच्च शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा, तकनीकी शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करेंगे।

  • छात्र संघ के  नियमित चुनाव कराएंगे।

  • ​प्रदेश के युवा खिलाड़ियों के  लिए ‘पदक लाओ-पद पाओ’, पदक लाओ-करोड़पति बन जाओ, पदक लाओ-कार जीतो, पदक लाओ-छात्रवृत्ति पाओ योजना आरंभ करेंगे।

Published: 17 Oct 2023, 3:21 PM IST

वचनपत्र में महिलाओं के  लिए क्या है?

  • बेटियों के विवाह की नई योजना प्रारंभ करेंगे, 1 लाख 1 हजार रुपए की सहायता देंगे।

  • महिलाओं के स्टार्ट अप के लिए रूपए 25.00 लाख तक का ऋण 3 प्रतिशत ब्याज दर पर उपलब्ध कराएंगे।

  • आवासहीन ग्रामीण महिलाओं को आवास एवं आजीविका के लिए 5000 वर्गफुट का भूखण्ड देंगे।

  • ​महानगरीय बस सेवा में परिवहन हेतु निःशुल्क पास उपलब्ध कराएंगे।

  • आंगनवाड़ी सहायिका एवं कार्यकर्ताओं को नियमित करने के लिए नियम बनाएंगे।

  • ​आशा एवं ऊषा कार्यकर्ताओं के लिए मैदानी स्वास्थ्यकर्मियों का नया कैडर बनाकर सेवा से जोड़ेंगे।

  • ​बेटियों के लिए मेरी बिटिया रानी योजना प्रारंभ करेंगे, उनको 2 लाख 51 हजार की राशि उनके जन्म से विवाह संस्कार होने तक देंगे।

Published: 17 Oct 2023, 3:21 PM IST

वचनपत्र में स्वास्थ्य को लेकर क्या है?

  • स्वास्थ्य का अधिकार कानून बनाएंगे। प्रदेश के नागरिकों के लिए वरदान स्वास्थ्य बीमा योजना प्रारंभ करेंगे, जिसमें परिवार सहित 25 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा एवं 10 लाख का दुर्घटना बीमा शामिल रहेगा।

  • जनसेवक, सरकारी कर्मचारी, अधिकारी और पेंशनर्स के लिए।

  • कर्मचारी एवं अधिकारियों का बीमा कराएंगे।

  • कर्मचारियों की रूकी पदोन्नतियां प्रारंभ करेंगे।

  • कर्मचारियों को चार चरण में समयमान वेतनमान देंगे।

    आउटसोर्स एवं संविदा कर्मी के लिए क्या है?

  • आउटसोर्स, संविदा, अंशकालीन, दैनिक वेतनभोगी एव मानदेय पर कार्यरत कर्मियों के साथ न्याय करेंगे। पहली कैबिनेट में इनके लिए प्रस्ताव लाएंगे।

  • भूतपूर्व सैनिकों को सेवा में आरक्षण का लाभ देंगे।

Published: 17 Oct 2023, 3:21 PM IST

खनिज से जुड़ी घोषणाएं

  • रेत आवंटन की नई नीति बनाएंगे।

  • रेत घोटाले की जांच करेंगे।

Published: 17 Oct 2023, 3:21 PM IST

वचनपत्र में श्रमिकों के लिए क्या है?

  • श्रमिकों के सम्मान में 1 मई को सार्वजनिक अवकाश घोषित करेंगे।

  • 65 वर्ष से अधिक आयु के श्रमिकों को 1200/- रुपये प्रतिमाह सम्मान निधि देंगे।

  • सभी श्रमिकों को लिए नया सवेरा योजना पुनः प्रारंभ करेंगे।

Published: 17 Oct 2023, 3:21 PM IST

स्वच्छ जल का अधिकार

  • स्वच्छ जल का अधिकार का कानून बनाएंगे।

  • हर घर को पेयजल योजना उपलब्ध कराएंगे।

Published: 17 Oct 2023, 3:21 PM IST

सामाजिक न्याय

  • ​सामाजिक सुरक्षा पेंशन 600 से बढ़ाकर 1200 रुपए करेंगे।

  • बहुदिव्यांगजनों को 2000/-रुपए मासिक पेंशन देंगे।

  • गरीबों के लिए आटा, दाल, तेल और चीनी का देवभोग किट प्रदान करेंगे।

  • गरीबी रेखा का नया सर्वे कराएंगे।

Published: 17 Oct 2023, 3:21 PM IST

पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति

  • ​समान अवसर आयोग गठित करेंगे।

  • ​बैकलॉग के पद भरेंगे।

  • ​जाति प्रमाण पत्र बनवाने में आ रही समस्या को दूर करेंगे।

  • इन वर्गों के आर्थिक एवं सामाजिक उत्थान की दिशा में कदम उठाएंगे।

  • छात्रवृत्ति का अधिकार अधिनियम बनाएंगे।

  • अनुसूचित जाति, जनजाति उपयोजना को अधिनियम का रूप देंगे।

Published: 17 Oct 2023, 3:21 PM IST

वचनपत्र में ग्रामीण विकास को लेकर क्या है?

  • ​त्रिस्तरीय पंचायती राज मूल रूप से लागू करेंगे। सरपंचों को अधिकार देंगे।

  • नगरीय निकायों की तरह जिला एवं जनपद पंचायतों में एल्डरमेन नियुक्त करेंगे।

Published: 17 Oct 2023, 3:21 PM IST

आवास का अधिकार

  • ​आवास का अधिकार का कानून बनाएंगे।

  • ​ग्रामीण आवास एवं शहरी आवास की राशि को समान करेंगे।

  • ​600 वर्गफुट तक के आवासी पट्टों का निःशुल्क पंजीयन करेंगे।​

  • पुश्तैनी मकानों का मालिकाना हक देंगे।

  • ​आवासीय पट्टेधारियों की रजिस्ट्री निःशुल्क कराएंगे।

Published: 17 Oct 2023, 3:21 PM IST

अर्थ व्यवस्था का सुदृढ़ीकरण

  • ​न्यूनतम आय की गारंटी का अधिकार लाएंगे।

  • करों का युक्तियुक्तकरण करेंगे।

  • ​राज्य की पंचवर्षीय योजना प्रारंभ करेंगे।

  • ​एकीकृत ग्रामीण एवं शहरी विकास की नवधारणा के साथ आगे बढ़ेंगे।​वित्तीय अनुशासन कायम करेंगे।

Published: 17 Oct 2023, 3:21 PM IST

अपराधमुक्त प्रदेश का वादा

  • ​प्रदेश में संवेदनशील जबावदेही और पारदर्शी व्यवस्था लागू करेंगे।

  • शुद्ध के लिए युद्ध अभियान चलाएंगे।

  • ​माफियाओं के विरूद्ध अभियान चलाएंगे।

  • ​यातायात चैकिंग की व्यवस्था में सुधार करेंगे।

Published: 17 Oct 2023, 3:21 PM IST

परिवहन से जड़ी घोषणाएं

  • ​मध्यप्रदेश में ग्रामीण परिवहन विकास के लिए चार क्षेत्रीय कंपनियां पीपीपी मॉडल पर बनाएंगे।

  • ​स्क्रेप की नीति बनाएंगे।

  • ​आरटीओ बैरियर की व्यवस्था सुदृढ़ करेंगे।

Published: 17 Oct 2023, 3:21 PM IST

नशामुक्त प्रदेश

  • ​प्रदेश को मादकमुक्त प्रदेश बनाने की ओर कदम उठाएंगे।

Published: 17 Oct 2023, 3:21 PM IST

वचनपत्र में पत्रकारों के लिए क्या है?

  • ​पत्रकारों की सम्मान निधि राशि बढ़ाकर 25 हजार करेंगे।

  • ​पत्रकारों का निःशुल्क स्वास्थ्य बीमा परिवार सहित कराएंगे।

  • पत्रकार परामर्श समिति का गठन करेंगे।

  • ​पत्रकारों के लिए महानगरों में न्यू सिटी का निर्माण करेंगे।

  • ​समाचार पत्रों, पत्रिकाओं एवं डिजिटल समाचार पत्रों/चैनलों को विज्ञापन देने के लिए नए नियम बनाएंगे।

Published: 17 Oct 2023, 3:21 PM IST

आस्था और विश्वास

  • ​श्रीराम वन गमन पथ का निर्माण शीघ्र पूर्ण कराएंगे।

  • सीता माता मंदिर श्रीलंका की योजना को पुनः प्रारम्भ करेंगे। 

Published: 17 Oct 2023, 3:21 PM IST

कांग्रेस पहले ही कर चुकी है ये घोषणाएं

  • जय किसान कृषि ऋण माफी योजना को निरंतर रखेंगे। किसानों का 2 लाख तक का कर्ज माफ करेंगे।

  • महिलाओं को प्रतिमाह 1500/-रुपए नारी सम्मान निधि के  रूप में देंगे।

  • घरेलू गैस सिलंेडर 500/- रुपए में देंगे।

  • इंदिरा गृह ज्योति योजना के अंतर्गत 100 यूनिट माफ और 200 यूनिट हाफ दर पर देंगे।

  • पुरानी पेंशन योजना 2005 ओपीएस प्रारंभ करेंगे।

  • ​किसानों को सिंचाई हेतु 5 हार्सपॉवर का विद्युत निःशुल्क प्रदान करेंगे।

  • ​किसानों के  बकाया विद्युत देयक माफ करेंगे।

  • ​किसान आंदोलन एवं विद्युत संबंधी झूठे व निराधार प्रकरणों को वापिस लेंगे।

  • ​बहुदिव्यांगजनों की पेंशन की राशि बढ़ाकर रूपए 2000/- करेंगे।

  • ​जातिगत जनगणना कराएंगे।

  • शासकीय सेवाओं एवं योजनाओं में ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण देंगे।

  • संत शिरोमणि रविदास के  नाम पर कौशल उन्नयन विश्वविद्यालय सागर में स्थापित करेंगे।

  • ​तेंदूपत्ता की मजदूरी की दर 4000/- रुपए प्रति मानक बोरा करेंगे।

  • ​पढ़ो-पढ़ाओ योजना के अंतर्गत सरकारी स्कूलों के बच्चों को कक्षा 1 से 8वीं तक 500/- रुपए, कक्षा 9वीं-10वीं के  लिए 1000/- एवं कक्षा 11वीं-12वीं के   बच्चों को 1500/- रुपए प्रतिमाह देंगे।

  • ​मध्य प्रदेश में स्कूली शिक्षा निःशुल्क करेंगे।

  • ​आदिवासी अधिूसचित क्षेत्रों में कांग्रेस के  कार्यकाल में बना पेसा एक्ट लागू करेंगे।

Published: 17 Oct 2023, 3:21 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 17 Oct 2023, 3:21 PM IST