मध्य प्रदेश में पेशाबकांड के बाद एक और शर्मनाक वीडियो सामने आया है। यह वीडियो ग्वालियर का है। गोलू गुर्जर और उसके दोस्त चलती कार में मोहसिन नाम के मुस्लिम युवक को चप्पलों से बुरी तरह से पीटते हुए नजर आ रहे हैं। आरोपी मोहसिन से कह रहे हैं कि तलवे चाट। तलवे चटने और पैर दबाने के लिए मजबूर करते हुए नजर आ रहे हैं। कार में गना बज रहा है। इस बीच पाड़ित मोहसिन चीख रहा है, चिल्ला रहा है, हाथ जोड़ रहा है और खुद को बचाने की कोशिश कर रहा है। वह कह रहा है कि भय्या मुझे थोड़ दो, लेकिन गोलू गुर्जर और उसके दोस्तों को जरा सी भी दया नहीं आ रही है। मुंह पर चप्पलों की बरसात कर रहे हैं। जमकर गालियां देते हुए नजर आ रहे हैं।
Published: undefined
इस वीडियो को फैक्ट चेकर और अल्ट न्यूज़ के कोफाउंडर मोहम्मद जुबैर ने शेयर किया। उन्होंने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “मध्य प्रदेश के ग्वालियर का यह वीडियो है। गोलू गुर्जर और उसके दोस्त मोहसिन को चप्पलों से पीटते और गालियां देते हुए उसे अपने तलवे चाटने के लिए मजबूर करते नजर आ रहे हैं।”
Published: undefined
मोहम्मद जुबैर ने इस वीडियो को शेयर करने के साथ ही इसे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा और राज्य के डीजीपी को भी टैग किया है। इससे पहले मध्य प्रदेश के सीधी से एक वीडियो सामने आया था, जिसमें बीजेपी से जुड़ा एक व्यक्ति दलित पर पेशाब करता हुआ नजर आया था। इस घटना पर देशभर से कड़ी प्रतिक्रिया आई थी। इसके बाद राज्य की शिवराज सरकार सरकार सक्रिय हुई थी। आरोपी को गिरफ्तार किया गया था।
Published: undefined
पेशाबकांड के बाद खुद मख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान डैमेज कंट्रोल में जुट गए थे। उन्होंने पीड़ित दलित को अपने आवास पर बुलाकर उसका पैर धोया था। बकायदे उन्होंने पैर धोने की तस्वीर भी शेयर कर थी। उन्होंने पीड़ित से माफी भी मांगी थी। इस घटना को अभी कुछ ही दिन बीते है कि एक नया शर्मनाक वीडियो सामने आ गया है। ऐसे में राज्य के कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। सवाल यह है कि क्या अपराध करने वालों में राज्य की सरकार और पुलिस का कोई खौफ नहीं रहा है? क्या इस घटना में भी पीड़ित को इंसाफ मिलेगा? क्या महोसिन का पैर धोकर सीएम शिवराज सिंर चौहान माफी मांगेंगे?
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined