मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित वल्लभ भवन की पुरानी इमारत की तीसरी मंजिल में शनिवार को आग लग गई। आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। बताया गया है कि शनिवार की सुबह वल्लभ भवन की तीसरी मंजिल में धुआं उठता दिखाई दिया। उसके बाद आग की लपटें भी नजर आईं। बाद में आग को बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियां भी पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
Published: undefined
आग से नुकसान का पूरा आंकलन अभी नहीं हो पाया है। बाताया जा रहा है कि आग में कई अहम फाइलें जलकर राख हो गई हैं।
राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी वल्लभ भवन की पुरानी इमारत की तीसरी मंजिल पर आग लगने की पुष्टि की है और कहा है कि मुख्य सचिव को निर्देश दिए हैं कि इसकी मॉनीटरिंग करें ताकि आग लगने की जानकारी सामने आए।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined