मध्य प्रदेश के रीवा में भीषण सड़क हादसा हुआ है। गुड़ बायपास पर ट्रक और बस की टक्कर में 15 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। हादसे में कई यात्री घायल हो गए हैं, जिन्हें संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि घायलों में कई लोगों की हालत गंभीर है। ऐसे में मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है।
Published: 05 Dec 2019, 9:38 AM IST
यह हादसा गुरुवार सुबह करीब 6 बजे हुआ। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंच गई और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। घायलों को संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
Published: 05 Dec 2019, 9:38 AM IST
खबरों के मुताबिक, बताया जा रहा है कि जिस समय हादसा हुए उस समय बस में 45 से ज्यादा यात्री सवार थे। घायल यात्रियों ने बताया कि ड्रइवर बस को काफी तेज से चला रहा था। इस दौरान गुड़ बायपास पर उसने बस से नियंत्रण खो दिया और सामने से आ रहे ट्रक से बस जाकर टकरा गई। दुर्घटना में बस के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। हादसे में ड्राइवर और वहां बैठे यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई।
Published: 05 Dec 2019, 9:38 AM IST
इससे पहले 17 नवंबर को बड़वानी में भीषण सड़क हादसा हुआ था। बड़वानी जिला मुख्यालय से करीब 26 किलोमीटर दूर सड़क हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई। बड़वानी के पास ग्राम मंडवाडा में तेज गति से जा रहे ट्रॉला और कार की आमने-सामने हुई भिड़ंत में कार में सवार एक बच्ची समेत एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई थी। इसके अलावा इस हादसे में 1 बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई थी, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हादसे का शिकार हुए सभी लोग अंजड के राजपुर रोड के रहने वाले थे। पांच लोगों की मौत से इलाके में मातम पसर गया था।
Published: 05 Dec 2019, 9:38 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 05 Dec 2019, 9:38 AM IST