उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने साल 2017 में राज्य को गड्ढा मुक्त करने का जनता से वादा किया था। वादे का क्या हुआ? न ही सरकार इस बारे में किसी को बताती और न ही जनता सरकार से कोई सवाल पूछ रही है। हालात जस के तस बने हुए हैं। एक वीडियो यूपी के बलिया से सामने आया है। वीडियो को देखर अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रदेश में सड़कों की हालत कैसी है।
Published: undefined
उत्तर प्रदेश में सड़कों की हालत कैसी है यह किसी से छिपा नहीं है। कहते हैं सत्य को प्रमाण की आवश्यकता नहीं होती है। बलिया में सड़कों की हालात जानने के लिए एक रिपोर्टर राहगीर से बात कर रहा था, तभी अचानक गड्ढे में रिक्शा पलट गया। वीडियो गड्ढे में पलटते हुए रिक्शे को देखा जा सकता है। बारिश के बाद सड़क पर चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है।
Published: undefined
विकास की जब भी बात आती है तो बीजेपी गुजरात मॉडल की बात करती है। गुजरात मॉडल का नाम लेकर इतराती है। दो दशक से ज्यादा से गुजरात में बीजेपी की सरकार है। गुजरात में भी सड़कों की हालत उत्तर प्रदेश जैसी ही है।
Published: undefined
गुजरात कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अर्जुन मोढवाडिया ने सड़क की एक तस्वीर शेयर की है। यह तस्वीर गुजरात के बनासकांठा की है। उन्होंने कहा कि जिस रोड को बनने में सात साल लगे, उसे बारिश में धुलने में सिर्फ सात दिन लगे हैं। तस्वीर में देखा जा सकता है कैसे सड़क टूट गई है और गड्ढा हो गया। और गड्ढे में बारिश का पानी जमा हो गया है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined