हालात

लोकसभा चुनाव: थम गया छठे चरण का प्रचार, अंतिम दिन जम कर हुईं रैलियां, कई वीआईपी उम्मीदवारों की प्रतिष्ठा दांव पर

लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए प्रचार थम गया है। आने वाली 12 मई को 7 राज्यों की 59 सीटों पर मतदान होगा। इस चरण में इस बार अखिलेश यादव, शीला दीक्षित  और दिग्विजय सिंह समेत कई वीआईपी उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर है। चुनाव के नतीजे 23 मई को आएंगे 

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए चुनाव प्रचार थम गया है। छठे चरण के लिए उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, मध्य प्रदेश और बिहार समेत देश के 7 राज्यों की 59 सीटों पर 12 मई को वोटिंग होगी। छठे चरण के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन आज अलग-अलग राजनैतिक दलों ने ताबड़तोड़ रैलियां कीं।

प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीर नगर और भदोही में चुनाव प्रचार किया। इसके आलवा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने हिमाचल और चंडीगढ़ में जनसभाएं की। उधर प्रचार के अंतिम दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आज पंजाब, हिमाचल और हरियाणा में 3 चुनावी रैलियां की।

आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार दिलीप पाण्डेय ने भी आज अभिनेत्री स्वरा भास्कर के साथ दिल्ली में रोड शो किया।

इस बार इन सीटों पर कई दिग्गज उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर है। आइये जानते हैं कि इस चरण के लिए कौन-कौन से वीआईपी उम्मीदवार इस बार मैदान में हैं।

Published: undefined

उत्तर प्रदेश

कुल लोकसभा सीट: 14

कुल उम्मीदवार: 177

Published: undefined

फोटो: सोशल मीडिया

उत्तर प्रदेश की आजमगढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी के टिकट से भोजपुरी स्टार दिनेश लाल (निरहुआ) और समाजवादी पार्टी से यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बीच है टक्कर।

Published: undefined

फोटो: सोशल मीडिया

इलाहाबाद लोकसभा सीट से बीजेपी की रीता बहुगुणा जोशी हैं उम्मीदवार।

Published: undefined

फोटो: सोशल मीडिया

मोदी सरकार में केन्द्रीय मंत्री मेनका गांधी इस बार सुल्तानपुर लोकसभा सीट से लड़ रही हैं चुनाव। इससे पहले वे पीलीभीत लोकसभा क्षेत्र से चुनाव जीतकर सांसद बनी थीं।

Published: undefined

मध्य प्रदेश

कुल लोकसभा सीट: 8

कुल उम्मीदवार: 138

Published: undefined

फोटो: सोशल मीडिया

मध्यप प्रदेश की भोपाल सीट पर इस बार कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर है।बीजेपी की प्रज्ञा सिंह ठाकुर और कांग्रेस के दिग्विजय सिंह इस बार हैं आमने-सामने।

Published: undefined

फोटो: सोशल मीडिया

मध्य प्रदेश की ही गुना लोकसभा सीट पर कांग्रेस के ज्योतिरादित्य सिंधिया और बीजेपी के केपी यादव के बीच है मुकाबला।

Published: undefined

दिल्ली

कुल लोकसभा सीटें: 7

कुल उम्मीदवार: 164

Published: undefined

फोटो: सोशल मीडिया

उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट से 3 बार दिल्ली की मुख्यमंत्री रही शीला दीक्षित और मौजूदा सांसद मनोज तिवारी के बीच है कांटे की टक्कर। इस सीट से ‘आप’ के दिलीप पाण्डेय भी मैदान में हैं।

Published: undefined

फोटो: सोशल मीडिया

पूर्वी दिल्ली सीट के लिए अलग अलग पार्टी से तीन वीआइपी उम्मीदवार मैदान हैं। इस सीट पर बीजेपी से पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर, कांग्रेस से दिल्ली के पूर्व यातायात मंत्री अरविंदर सिंह लवली और ‘आप’ की आतिशी मैदान में हैं।

Published: undefined

फोटो: सोशल मीडिया

साउथ दिल्ली सीट से कांग्रेस पार्टी ने बॉक्सर विजेंद्र सिंह को बनाया है उम्मीदवार।

Published: undefined

फोटो: सोशल मीडिया

चांदनी चौक सीट से कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जय प्रकाश गोयल और बीजेपी से केन्द्रीय मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन मैदान में हैं। इस सीट से ‘आप’ के पंकज गुप्ता भी उम्मीदवार हैं।

Published: undefined

फोटो: सोशल मीडिया

उत्तर पश्चिमी सीट से बीजेपी के टिकट पर पंजाबी गायक हंस राज हंस लड़ रहे हैं चुनाव।

Published: undefined

हरियाणा

कुल लोकसभा सीटें: 10

कुल उम्मीदवार: 223

Published: undefined

फोटो: सोशल मीडिया

हरियाणा की सोनीपत सीट से इस बार पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा मैदान में हैं।

Published: undefined

फोटो: सोशल मीडिया

हरियाणा की रोहतक सीट से भूपेन्द्र हुड्डा के बेटे और मौजूदा सांसद दीपेंद्र हुड्डा कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं।

Published: undefined

झारखंड

कुल लोकसभा सीट: 4

कुल उम्मीदवार: 67

Published: undefined

फोटो: सोशल मीडिया

झारखंड की धनबाद सीट से कांग्रेस ने इस बार हाल ही में पार्टी का दामन थामने वाले कीर्ति आजाद को बनाया है उम्मीदवार।

Published: undefined

बिहार

कुल लोकसभा सीटें: 8

कुल उम्मीदवार: 127

Published: undefined

फोटो: सोशल मीडिया

पांच बार सांसद रहे राधामोहन सिंह इस बार पूर्वी चंपारण सीट से इस बार बीजेपी के उम्मीदवार हैं।

Published: undefined

फोटो: सोशल मीडिया

वैशाली लोकसभा सीट से आरजेडी के प्रत्याशी रघुवंश प्रसाद सिंह का मुकाबला लोकजनशक्ति पार्टी की वीणा देवी से है।

Published: undefined

छठे चरण के लिए चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल के लिए खास इंतज़ाम किये हैं। यहां पैरामिलिट्री फोर्स की 602 कंपनियों को तैनात किया जा रहा है। आर्म्ड फोर्सेस की 111 कंपनियों को भी मतदान के दिन तैनात किया जाएगा। इसके साथ ही हर जगह पर क्विक रिएक्शन टीम को भी तैनात किया जाएगा। सभी जवान बुलेटप्रूफ जैकेट और हथियारों से लैस होंगे। अब तक लोकसभा की 424 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है और इसमें 65 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined