लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए चुनाव प्रचार थम गया है। छठे चरण के लिए उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, मध्य प्रदेश और बिहार समेत देश के 7 राज्यों की 59 सीटों पर 12 मई को वोटिंग होगी। छठे चरण के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन आज अलग-अलग राजनैतिक दलों ने ताबड़तोड़ रैलियां कीं।
प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीर नगर और भदोही में चुनाव प्रचार किया। इसके आलवा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने हिमाचल और चंडीगढ़ में जनसभाएं की। उधर प्रचार के अंतिम दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आज पंजाब, हिमाचल और हरियाणा में 3 चुनावी रैलियां की।
आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार दिलीप पाण्डेय ने भी आज अभिनेत्री स्वरा भास्कर के साथ दिल्ली में रोड शो किया।
इस बार इन सीटों पर कई दिग्गज उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर है। आइये जानते हैं कि इस चरण के लिए कौन-कौन से वीआईपी उम्मीदवार इस बार मैदान में हैं।
Published: undefined
उत्तर प्रदेश
कुल लोकसभा सीट: 14
कुल उम्मीदवार: 177
Published: undefined
उत्तर प्रदेश की आजमगढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी के टिकट से भोजपुरी स्टार दिनेश लाल (निरहुआ) और समाजवादी पार्टी से यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बीच है टक्कर।
Published: undefined
इलाहाबाद लोकसभा सीट से बीजेपी की रीता बहुगुणा जोशी हैं उम्मीदवार।
Published: undefined
मोदी सरकार में केन्द्रीय मंत्री मेनका गांधी इस बार सुल्तानपुर लोकसभा सीट से लड़ रही हैं चुनाव। इससे पहले वे पीलीभीत लोकसभा क्षेत्र से चुनाव जीतकर सांसद बनी थीं।
Published: undefined
मध्य प्रदेश
कुल लोकसभा सीट: 8
कुल उम्मीदवार: 138
Published: undefined
मध्यप प्रदेश की भोपाल सीट पर इस बार कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर है।बीजेपी की प्रज्ञा सिंह ठाकुर और कांग्रेस के दिग्विजय सिंह इस बार हैं आमने-सामने।
Published: undefined
मध्य प्रदेश की ही गुना लोकसभा सीट पर कांग्रेस के ज्योतिरादित्य सिंधिया और बीजेपी के केपी यादव के बीच है मुकाबला।
Published: undefined
दिल्ली
कुल लोकसभा सीटें: 7
कुल उम्मीदवार: 164
Published: undefined
उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट से 3 बार दिल्ली की मुख्यमंत्री रही शीला दीक्षित और मौजूदा सांसद मनोज तिवारी के बीच है कांटे की टक्कर। इस सीट से ‘आप’ के दिलीप पाण्डेय भी मैदान में हैं।
Published: undefined
पूर्वी दिल्ली सीट के लिए अलग अलग पार्टी से तीन वीआइपी उम्मीदवार मैदान हैं। इस सीट पर बीजेपी से पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर, कांग्रेस से दिल्ली के पूर्व यातायात मंत्री अरविंदर सिंह लवली और ‘आप’ की आतिशी मैदान में हैं।
Published: undefined
साउथ दिल्ली सीट से कांग्रेस पार्टी ने बॉक्सर विजेंद्र सिंह को बनाया है उम्मीदवार।
Published: undefined
चांदनी चौक सीट से कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जय प्रकाश गोयल और बीजेपी से केन्द्रीय मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन मैदान में हैं। इस सीट से ‘आप’ के पंकज गुप्ता भी उम्मीदवार हैं।
Published: undefined
उत्तर पश्चिमी सीट से बीजेपी के टिकट पर पंजाबी गायक हंस राज हंस लड़ रहे हैं चुनाव।
Published: undefined
हरियाणा
कुल लोकसभा सीटें: 10
कुल उम्मीदवार: 223
Published: undefined
हरियाणा की सोनीपत सीट से इस बार पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा मैदान में हैं।
Published: undefined
हरियाणा की रोहतक सीट से भूपेन्द्र हुड्डा के बेटे और मौजूदा सांसद दीपेंद्र हुड्डा कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं।
Published: undefined
झारखंड
कुल लोकसभा सीट: 4
कुल उम्मीदवार: 67
Published: undefined
झारखंड की धनबाद सीट से कांग्रेस ने इस बार हाल ही में पार्टी का दामन थामने वाले कीर्ति आजाद को बनाया है उम्मीदवार।
Published: undefined
बिहार
कुल लोकसभा सीटें: 8
कुल उम्मीदवार: 127
Published: undefined
पांच बार सांसद रहे राधामोहन सिंह इस बार पूर्वी चंपारण सीट से इस बार बीजेपी के उम्मीदवार हैं।
Published: undefined
वैशाली लोकसभा सीट से आरजेडी के प्रत्याशी रघुवंश प्रसाद सिंह का मुकाबला लोकजनशक्ति पार्टी की वीणा देवी से है।
Published: undefined
छठे चरण के लिए चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल के लिए खास इंतज़ाम किये हैं। यहां पैरामिलिट्री फोर्स की 602 कंपनियों को तैनात किया जा रहा है। आर्म्ड फोर्सेस की 111 कंपनियों को भी मतदान के दिन तैनात किया जाएगा। इसके साथ ही हर जगह पर क्विक रिएक्शन टीम को भी तैनात किया जाएगा। सभी जवान बुलेटप्रूफ जैकेट और हथियारों से लैस होंगे। अब तक लोकसभा की 424 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है और इसमें 65 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined