हालात

लोकसभा चुनाव: गुरदासपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की खबर को युवराज सिंह ने किया खारिज, खबर को बताया अफवाह

युवराज सिंह ने शुक्रवार को ‘एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मीडिया में आई खबरों के विपरीत, मैं गुरदासपुर से चुनाव नहीं लड़ रहा हूं।"

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

भारत के पूर्व हरफनमौला क्रिकेट खिलाड़ी युवराज सिंह ने शुक्रवार को उन खबरों को खारिज कर दिया कि वह राजनीति में कदम रख सकते हैं और पंजाब की गुरदासपुर सीट से आगामी लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं।

उन्होंने कहा कि उनका जुनून विभिन्न तरीकों और क्षमताओं के जरिए जरुरतमंद लोगों का समर्थन और उनकी मदद करने में है, जिसे वह अपनी संस्था के माध्यम से जारी रखेंगे।

Published: undefined

युवराज सिंह ने शुक्रवार को ‘एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मीडिया में आई खबरों के विपरीत, मैं गुरदासपुर से चुनाव नहीं लड़ रहा हूं। मेरा जुनून विभिन्न तरीकों और क्षमताओं के जरिए जरुरतमंद लोगों का समर्थन और उनकी मदद करने में निहित है, और मैं अपनी संस्था 'यूवीकैन' के माध्यम से ऐसा करना जारी रखूंगा। ’’

इससे पहले मीडिया में आई कुछ खबरों में कहा गया था कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) युवराज सिंह को गुरदासपुर सीट से मैदान में उतार सकती है। इस सीट से फिलहाल अभिनेता सनी देओल बीजेपी सांसद है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined